सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ दीपोत्सव पर्व के मद्देनजर रामपुर बाघेलान थाना परिसर में मंगलवार को में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र जैन के निर्देशन में श्रीमती हितिका वासल सहायक पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतना एवं रामपुर बाघेलान एसडीएम सुश्री संस्कृति शर्मा, श्रीमती सविता यादव तहसीलदार रामपुर बाघेलान, राजेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान की मौजूदगी में व्यापारियों एवं पटाखा विक्रेताओं की बैठक ली गई।
बैठक के दौरान पटाखों के भंडारण, सुरक्षा एवं आकस्मिक हादसों से निपटने में जरूरी संसाधनों की आवश्यकता व सावधानी बरतने के निर्देश पुलिस व जिला प्रशासन के अफसरों ने दिये।
इस मौके पर पटाखा व्यवसाइयों को सख्त हिदायत दी गई कि वे पटाखों का भंडारण रहवासी क्षेत्रों से दूर करें तथा पटाखा रखने के स्थान पर बालू, पानी, व आगजनी से निपटने के पूरे संसाधन मौजूद होने चाहिए।
पटाखा बिक्री के लिए तय किये स्थान पर बिजली के तार कटे-फटे न हों तथा बच्चों की पहुंच से दूर रखी जायें। इसके अलावा आस-पास विस्फोटक वस्तुएं न हों इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। पटाखों को खुले में नहीं रखा जाना चाहिए तथा उनकी पैकिंग अच्छी तरह से कार्टून में की जानी आवश्यक है। इसके साथ ही इस बात के भी सख्त निर्देश दिये गये कि पटाखों के भंडारण एवं उनकी बिक्री का स्टाक रजिस्टर मेंटेन किया जाये तथा विदेशी पटाखों की बिक्री की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए। अफसरों ने यह भी ताकीद की कि देवी-देवताओं व अन्य धार्मिक चित्रों वाले पटाखों की बिक्री बिलकुल भी नहीं की जानी चाहिए।
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …