सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला वॉलीबॉल संघ एवं नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित होने जा रहे 39 मी लाल वीरेंद्र प्रताप सिंह स्मृति अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम में मैदानी तैयारियां अंतिम दौर की ओर हैं। वॉलीबॉल कोर्ट के साथ-साथ नाइट मैचों के लिए फ्लाइट लाइटों की विशेष व्यवस्था भी की जा रही है।
जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह एवं सचिव आरएन शर्मा ने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि विगत 38 वर्षों से आयोजित होती आ रही है। इस प्रतियोगिता में हर वर्ष की तरह देश की चुनिंदा टीमों को भागीदारी के लिए आमंत्रित किया जा चुका है। संयोजक नगर पालिक निगम के सहयोग से खेल मैदान निर्माण के अलावा अन्य तैयारियां भी पूरी होने जा रही हैं। वॉलीबाल फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रथम श्रेणी के टूर्नामेंट के रूप में पंजीकृत बगैर गेट मनी वाले इस टूर्नामेंट के माध्यम से क्षेत्र की जनता को उच्च स्तरीय खेल देखने का अवसर मिल सके और उभरते क्षेत्रीय खिलाड़ियों को को देश की जानी-मानी टीमों में शामिल राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कुछ सीखने का अवसर मिल सके।
इस आयोजन का मूल उद्देश्य यही है बालीवाल के प्रति जीवन पर्यंत समर्पित रहे एक खिलाड़ी की यादों को संजो कर रखने के लिए नगर पालिक निगम औद्योगिक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तथा जन सहयोग से आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता खेल क्षेत्र में सतना की अलग पहचान दिलाती है। दर्शकों को दिन के अलावा रात्रि में भी मैचों का नजारा देखने का अवसर मिल सके इसके लिए मैदान में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जा रही है श्री सिंह एवं श्री शर्मा ने वर्षों से इस आयोजन को सहयोग प्रदान कर इसकी निरंतरता बरकरार रखने वाले सहयोगी यों से इस वर्ष भी पूर्ण सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की है उक्त जानकारी कार्यालय सचिव संतोष सिंह ने दी।