Sunday , May 4 2025
Breaking News

Rewa: लाठियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/  जिले मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर स्थित पनवार थाना अंतर्गत लोटार मोड़ के समीप एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का साढू अहमदाबाद से ट्रेन में सवार होकर आया था। जिसको लेने वह डभौरा स्टेशन बाइक से गया था। दोनों साढू भाई एक बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे।तभी रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने बोलेरो वाहन लगाकर दोनों को रोक लिया। रविकांत को लाठी-डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। साढू की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची। जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया है।

क्या थी घटना 

मिली जानकारी के मुताबिक रविक्रांत मिश्रा 33 वर्ष निवासी ददरी थाना जवा शनिवार की रात करीब 8 बजे डभौरा रेलवे स्टेशन अपने साढू रामविलास मिश्रा निवासी चित्रकूट को लेने गया था। दोनों एक बाइक में सवार होकर जवा लौट रहे थे। तभी पनवार थाने के लोटार मोड़ के पास बाइक के सामने अज्ञात बदमाशों ने बोलेरो लगाकर रोक लिया।जब रविकांत मिश्रा ने रात में रोकने का कारण पूछा तो आरोपीगण भड़क गए। इसी बीच चार से पांच की संख्या में बदमाश लाठी-डंडे लेकर नीचे उतरे। जो बिना बातचीत किए सिर पर प्राण घातक हमला कर दिए। ताबड़तोड़ लाठियों के प्रहार कुछ ही मिनटों में रविकांत मिश्रा ने दमतोड़ दिया। वारदात के बाद साढू ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रविकांत तथा उसके साढू को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने रविकांत को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जब तक पुलिस पहुंचती तब तक हो चुकी थी देर 

पनवार थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि थाने को सूचना आई थी। ऐसे 8 मिनट बाद यानी की 9 बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। जहां तुरंत युवक को जवा अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उससी सांसे थम चुकी थी। ऐसे में शव को मर्चुरी में रखवाते हुए रविवार की दोपहर पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम कराया गया। पीएम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

साढू भाई पर संदेह 

रविकांत मिश्रा की हत्या के बाद पनवार पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की विवेचना कर रही है। चर्चा है कि स्थानीय युवक को बदमाश पीट पीटकर जान ले लेते है। वहीं दूसरी तरफ साढू के शरीर में खरोच तक नहीं आती है। ऐसे में पूरा मामला संदिग्ध समझ में आ रहा है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की टीम अन्य संदेहियो का पता लगा रही है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *