कोविड-19 में सामाजिक सरोकार की नई पहल
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ मध्यप्रदेश प्रेस क्लब द्वारा मंगलवार को एकेएस विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आरोग्य मंथन (जनवाणी) कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबाधित करते हुए कलेक्टर अजय कटेसरिया ने कहा कि कोरोना काल में मीडिया ने जागरुकता फैलाने के लिए सार्थक योगदान दिया। उन्होंने कहा कि सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा भी कोरोना के समय विशेष सहयोग दिया गया। उन्होने बताया कि पॉजीटिव व्यक्ति में कोरोना के लक्षण 5 दिन के बाद दिखते हैं, यह 8 दिन तक तेजी से बढ़ता है, नौवें दिन से घटता है, ग्यारहवें दिन खत्म हो जाता है। किन्तु 15 दिन तक कोरोना से सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
लोगों से की लापरवाही न बरतने की अपील
इस दौरान कलेक्टर श्री कटेसरिया ने कहा कि अब कोविड-19 अबूझ पहेली नही हैं। कोरोना से लापरवाही नहीं करें, सतर्क रहें, लक्षण आने पर इलाज शीघ्र कराएं। अधिक आयु के व्यक्ति विशेष रूप से सावधानी बरतें। शरीर में विटामिन-डी की कमी नही हों। कोरोना से बचाव के लिए समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। मास्क, सैनेटाईजर एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने से कोरोना की जंग जीती जा सकती है। कलेक्टर ने सभी के स्वस्थ रहने की कामना की।
इस अवसर पर एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत सोनी ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, मूल मंत्र अपनाते हुए कोरोना से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होने कलेक्टर श्री कटेसरिया के जिले में कोरोना से बचाव के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. नवीन आनन्द जोशी ने प्रदेश के नागरिकोंं में चेतना जागृत करने के लिए संभाग/जिला स्तर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर एलएनसीटी के एमआर खरे, एमपीपीसी दीपक गौतम सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।