सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जन सुनवाई में अपर कलेक्टर राजेश शाही एवं एसडीएम रघुराजनगर (शहरी) सुरेश जादव ने जिले के विभिन्न अंचलो से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 92 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के संबंध मे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, गरीबी रेखा से नाम काटने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे। अपर कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह में प्रस्तुति देने कलाकार 1 मार्च तक करें आवेदन
उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह 11, 12 एवं 13 मार्च 2022 को मैहर में आयोजित किया जायेगा। संगीत समारोह में प्रस्तुति देने के लिये संभाग स्तरीय स्थानीय गायन, वादन एवं नृत्य विधा के कलाकारो का चयन किया जाना है। समारोह में प्रस्तुति देने के लिये स्थानीय कलाकार अपना आवेदन बायोडाटा के साथ 1 मार्च 2022 तक प्राचार्य शासकीय संगीत महाविद्यालय मैहर में उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी के दिशा-निर्देशों के अनुसार जो कलाकार 3 वर्ष पूर्व तक प्रस्तुति दे चुके हैं, ऐसे स्थानीय कलाकार इसके लिये पात्र नहीं होंगे।
आईएफएमआईएस परियोजनान्तर्गत ईएसएस प्रोफाइल 3 दिवस के अंदर अपडेट करायें
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी देवेन्द्र कुमार द्विवेदी ने जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि आईएफएमआईएस परियोजना अंतर्गत सभी शासकीय सेवकों की ईएसएस प्रोफाईल (प्रोफाईल फेमिली डिटेल, नॉमिनी डिटेल, एड्रेस एवं मिस्लेनियस डिटेल) अपडेट 3 दिवस के अंदर कराया जाना सुनिश्चित करें।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर द्वारा टीएल बैठक में दिये गये निर्देशानुसार जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी तीन दिवस के भीतर अधीनस्थ शासकीय सेवकों की शत-प्रतिशत ईएसएस प्रोफाईल अपडेट करवायें एवं कोषालय में ईएसएस प्रोफाईल अपडेशन की क्रॉस चेकिंग करवाएं। ईएसएस प्रोफाईल अपडेट नहीं कराने की स्थिति में कोषालय द्वारा वेतन आहरण किया जाना संभव नहीं होगा।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय शिविर मैहर में
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र यू.बी. तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत मार्गदर्शन एवं ऋण प्रकरण तैयार करने के लिये 23 फरवरी को जनपद पंचायत मैहर में दोपहर 12 बजे से शाम 6 तक स्व-रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में सभी वर्ग के शिक्षित बेरोजगार जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य है। ऐसे व्यक्ति एक लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक के विनिर्माण उद्योग तथा एक लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक के सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के लिये आवेदन कर सकते हैं और साथ ही मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कांफ्रेंस अब 12 मार्च को
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कांफ्रेंस में निर्धारित एजेंडा बिन्दुओं पर हर माह समीक्षा करते हैं। कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कांफ्रेंस अब 12 मार्च को प्रातः 11 बजे से आरंभ होगी। बैठक में कानून व्यवस्था, माफिया के विरूद्ध कार्यवाही एवं महिला अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा के साथ ही कृषि के विविधीकरण एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के विषय में रणनीति पर चर्चा व मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। कांफ्रेंस में वन भूमि एवं राजस्व भूमि संबंधी विषयों, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सड़कों के निर्माण एवं संधारण कार्य, एक जिला एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा व बेस्ट प्रेक्टिसेस का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।