Friday , May 3 2024
Breaking News

Road Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, 14 की मौत, PM ने जताया दुख

Uttarakhand Road Accident: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ उत्तराखंड में सोमवार रात एक बड़े सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के टनकपुर-चंपावत राजमार्ग से जुड़े सूखे डांग-डंडा मीनार मार्ग पर हुए हादसे में मैक्स वाहन में सवार 16 लोगों में से 14 लोगों की मौत हो गई। यहां बीती रात 3.20 बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही गंभीर रूप से घायल चालक व एक अन्य व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

शादी से लौट रहे थे सभी परिजन
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक यह भीषण हादसा बुडम से करीब 3 किलोमीटर आगे हुआ। सभी लोग काकनाई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी से लौट रहे थे। मरने वालों में ज्यादातर लक्ष्मण सिंह के रिश्तेदार हैं। सूचना के बाद पुलिस व राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया। सभी 14 लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वाहन चालक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।
सभी मृतक डंडा व कठौती गांव के
पुलिस के मुताबिक मृतक काकनाई के डंडा और कठौती गांव के हैं। हालांकि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि मैक्स ओवर राइडिंग के कारण हादसा हुआ है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मैक्स वाहन नंबर-यूके 04, टीए-4712 पर सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे।
4 महिलाओं, एक बच्ची समेत 13 शव खाई से निकाले
वाहन में 16 लोग सवार थे। हादसा सोमवार रात करीब 10 बजे के आसपास हुआ। मंगलवार सुबह 10 बजे तक 13 शव खाई से निकालकर शिनाख्त कर ली गई है। दो घायलों का उपचार चल रहा है।
हादसे में मृतकों के नाम 
1-लक्ष्मण सिंह (61) पुत्र ध्यान सिंह, निवासी ककनई, चम्पावत
2-केदार सिंह (62) पुत्र दान सिंह, निवासी ककनई
3-ईश्वर सिंह (40) पुत्र फतेह सिंह, निवासी ककनई
4- उमेद सिंह (48) पुत्र गणेश सिंह, निवासी ककनई
5- हयात सिंह (37) पुत्र दीवान सिंह, निवासी ककनई
6-पूजा देवी (55) पत्नी नारायण सिंह, निवासी हल्द्वानी,
7- भगवती देवी (45) पत्नी होशियार सिंह, निवासी हल्द्वानी,
8- पुष्पा देवी (50) पत्नी शेर सिंह, निवासी ककनई
9- बसंती देवी (35) निवासी चम्पावत
10- श्याम लाल (50) पुत्र दनी राम, निवासी डांडा
11- विजय लाल (48) पुत्र ईश्वरी राम, निवासी डांडा
12-हरीश सिंह (15) पुत्र उमेद सिंह, निवासी डांडा
13- बसंती देवी (05) निवासी चम्पावत

About rishi pandit

Check Also

SIT ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दर्ज किया रेप केस, IPC के तहत दूसरी FIR

बेंगलुरु  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *