Tesla car accident: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक टेस्ला EV कार सड़क पर खड़ी पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टेस्ला कंपनी इलेक्ट्रिक कार पुलिसकर्मियों के बगल से गुजर रही है। पुलिसकर्मी इससे परहेज करते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि हादसे के वक्त ड्राइवर इलेक्ट्रिक कार को ऑटोपायलट मोड में लगाकर अपने फोन में मजे से फिल्म देख रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो जाता है।
ऑटो पायलट मोड में चल रही थी टेस्ला कार
नॉर्थ कैरोलिना के अधिकारियों ने हाल ही में एक डैशकैम रिकॉर्डिंग जारी की थी, जिसमें एक टेस्ला ईवी ऑटोपायलट मोड में चलती नजर आ रही है। थोड़ी देर बाद ही वह हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी पुलिस की गाड़ी से टकरा जाती है। यह वीडियो YouTube पर पोस्ट किया गया है और इसे बहुत सारे व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो को लोग कई बार देख चुके हैं। साथ ही यूजर्स इस वीडियो पर अलग अलग कमेंट भी कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे करे बाद एक उत्तरी कैरोलिना राज्य राजमार्ग गश्ती अधिकारी ने एक अन्य अधिकारी को इलेक्ट्रिक कार के रास्ते से बाहर धकेल दिया, जबकि टेस्ला EV ने आगे बढ़कर सड़क के किनारे एक मील मार्कर को टक्कर मार दी और घास के मैदान में चली जाती है।
अगस्त 2020 का है वायरल वीडियो
रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि दुर्घटना में शामिल मॉडल टेस्ला मॉडल S था और देविंदर गोली नाम के एक डॉक्टर के नाम पर है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अगस्त 2020 का है और हादसे के समय ड्राइवर फोन पर एक फिल्म देख रहा था। अधिकारी दुर्घटना की जांच कर रहे हैं और व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, उसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई। आपको बता दें कि बीते साल सितंबर में भी फ्लोरिडा में ऐसी ही दुर्घटना हुई थी, जहां एक पुलिस वाहन को टेस्ला मॉडल 3 ईवी ने पीछे से टक्कर मार दी थी, जबकि अधिकारियों ने दूसरे ड्राइवर की मदद के लिए अपना वाहन खड़ा कर दिया था।