सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राईव का आयोजन 22 फरवरी 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात कंपनी द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राइव में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई ऑटो मोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक एवं पेंटर ट्रेड से वर्ष 2015 से 2021 तक के आईटीआई उत्तीर्ण (एनसीवीटी या एससीवीटी) पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को स्टाइपेण्ड के रूप में 20 हजार 100 रूपये दिये जायेंगे। कैंपस ड्राइव में निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा, सीवी या रिज्यूम सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है।
उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को पुरस्कृत किया जायेगा
आगामी 15 मार्च को उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को संभाग तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार एक लाख 11 हजार रुपये का, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपये का तथा तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये का दिया जाएगा। इसी तरह संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये का, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये का तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये एवं सभी को प्रशिस्त पत्र भी दिया जाएगा। राज्य एवं संभाग स्तरीय उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था या व्यक्ति एक जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2021 के दौरान प्रत्येक माह में की गई गतिविधियों के प्रमाण और विस्तृत विवरण के आधार पर पुरस्कृत किया जायेगा।
किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान अब उनके आधार नंबर से लिंक खाते में सीधे प्राप्त होगा
समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिये किसानों को कराना होगा ऑनलाइन पंजीयन
रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसानों के पंजीयन का कार्य गत 5 फरवरी 2022 से प्रारंभ हो गया है। यह कार्य आगामी 5 मार्च 2022 तक चलेगा। किसानों की सुविधा के लिये जिले में 77 पंजीयन केन्द्र खोले गये है। इसके अतिरिक्त एम.पी. ऑनलाईन, कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर या लोक सेवा केन्द्र, सुविधा केन्द्र, एम.पी. किसान एप से भी किसान पंजीयन करा सकते हैं। सिकमीदार एवं वनाधिकार पट्टाधारी किसानों के पंजीयन समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्र पर ही होंगे।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिये प्रक्रिया को सहज बनाया गया है। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे नवीन पंजीयन व्यवस्था में बेहतर सेवा प्राप्त करने के लिए अपने आधार नंबर से बैंक खाता और मोबाईल नंबर को लिंक कराकर उसे अपडेट रखें। नवीन व्यवस्था अनुसार पंजीयन के समय किसान को बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड प्रविष्ट कराने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई। अब किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान उनके आधार नंबर से लिंक खाते में सीधे प्राप्त होगा। किसान का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा जबकि भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा। भू-अभिलेख और आधार कार्ड में दर्ज नाम में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जाएगा।
जिले के सभी कृषकों से अपील की गई है कि यदि वह समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय करना चाहते है, तो वह उपरोक्त व्यवस्था अनुसार पंजीयन केन्द्रों तथा एम.पी. ऑनलाईन, कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर या लोक सेवा केन्द्र, सुविधा केन्द्र, एम.पी. किसान एप के द्वारा अपना पंजीयन यथाशीघ्र करायें।