रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सिविल लाइन थाना अंतर्गत देवालय कालोनी में लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो सूने आवास का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल
हुए। फिर बेड रूम में रखी आलमारी का ताला तोड़कर 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात सहित 30 हजार रुपये नगदी पार कर दिए।दूसरी रात जब पीड़ित परिवार घर पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। ऐसे तुरंत पड़ोसियों को सूचना देकर पुलिस को अवगत कराया गया। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। साथ ही चोरों को पकड़ने के लिए फारेंसिक टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डाग स्क्वाड को मौके पर बुलाया है। जिन्होंने घटना से जुड़े अहम साक्ष्य जुटाए है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक जेपी मोड़ स्थित भूपेन्द्र चतुर्वेदी (68) हाल निवास देवालय कॉलोनी स्थानीय निवासी लपटा गांव के रहने वाले है। वह 13 फरवरी की सुबह 7 बजे अपनी पत्नी व खुद का इलाज कराने नागपुर चले गए थे। इस बीच देवालय कॉलोनी वाला मकान सूना था। जब वह 14 फरवरी की मध्य रात्रि 2 से 3 बजे के बीच यानी 15 की अलसुबह पहुंचे तो मकान का ताला टूटा मिला। अंदर गए तो पूरा समान अस्त-व्यस्थ था। जिसके बाद पड़ोसियों व पुलिस को अवगत कराया गया।
भूपेन्द्र चतुर्वेदी वर्ष 2014 में शहडोल से हेल्थ ऑफिसर के पद से रिटायर् हो चुके है। करीब 3 साल से देवालय कालोनी में रह रहे थे। जहां से करीब डेढ किलो चांदी, सोने की ज्वेलरी कुल मिलाकर 10 लाख और 30 हजार की नकदी चोरी गई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है।