विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम होंगे मुख्य अतिथि
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सांसद खेल ट्राफी-2022 के अंतर्गत अंर्तविधानसभा खेल प्रतियोगिता का आयोजन 12 फरवरी से प्रारंभ किया जा रहा है। प्रतियोगिता में क्रिकेट, फुटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी एवं खो-खो खेल का आयोजन होगा। 12 फरवरी को सांसद खेल ट्रॉफी का शुभारंभ प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के मुख्यातिथ्य एवं पंचायत राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल की अध्यक्षता में सतना-सेमरिया रोड बाबूपुर में किया जायेगा। इसके पूर्व बाबूपुर मे पावर ग्रिड के सीएसआर मद से नव निर्मित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम में सुधा उमेश प्रताप सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत, संतोष धर्मेन्द्र सिंह सदस्य जनपद पंचायत, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला संकट प्रबंधन समिति के सदस्य योगेश ताम्रकार, नरेन्द्र त्रिपाठी, ए सुरेंन्द्रिरन कार्यपालन निदेशक पावर ग्रिड एवं जिले के अन्य समाज सेवी और आम नागरिक उपस्थित रहेंगे।
सांसद ट्राफी मे इसके बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में खेलों का आयोजन शुरू होगा। सांसद ट्राफी-2022 के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के लिए अब तक 696 टीमों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है। जिसमें क्रिकेट 402, कबड्डी 120, वॉलीबॉल 61, फुटबॉल 58, खो-खो की 55 टीमें शामिल है।
विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग दिन सांसद ट्राफी के खेलों का शुभारंभ होगा। जिसमें 13 फरवरी को रैगांव विधानसभा क्षेत्र की टीमों के खेल का उद्घाटन सोहावल स्टेडियम में सुबह 10 बजे एवं चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के टीमों के खेल का उद्घाटन मझगवां में हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टेडियम में दोपहर 2 बजे किया जाएगा। 14 फरवरी को नागौद विधानसभा क्षेत्र का नागौद के रामना मेला मैदान में सुबह 11 बजे और मैहर विधानसभा क्षेत्र का अलाउद्दीन खां स्टेडियम में दोपहर 2 बजे शुभारंभ होगा। इसी प्रकार से 15 फरवरी को अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में स्व.कप्तान लाल प्रताप सिंह स्टेडियम में राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल दोपहर 12 बजे शुभारंभ करेंगे। 16 फरवरी को रामपुर विधानसभा क्षेत्र का सरदार पटेल स्टेडियम प्रिज्म सीमेंट मनकहरी में दोपहर 12 बजे विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। सांसद गणेश सिंह ने इस आयोजन मे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों एव खेल प्रेमी आम जनता से सहभागिता निभाने की अपील की है।
राज्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 12 फरवरी को अमरपाटन से प्रस्थान कर प्रातः 11ः30 बजे कृषि उपज मण्डी सतना में मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा दावा राशि वितरण के कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर एक बजे बाबूपुर स्थित नरेन्द्र दामोदर दास स्टेडियम के लिये प्रस्थान करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल दोपहर 1ः15 बजे बाबूपुर में स्टेडियम के उद्घाटन एवं सांसद खेल ट्राफी के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा अपरान्ह 3 बजे बाबूपुर से अमरपाटन के लिये रवाना होंगे।