Wednesday , December 25 2024
Breaking News

Anuppur: रथ में मां नर्मदा हुईं सवार, कलशयात्रा व जयघोष के साथ निकली शोभयात्रा

अनूपपुर/अमरकंटक,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सोमवार को पवित्र नगरी अमरकंटक मां नर्मदा प्राकट्योत्सव का धार्मिक पर्व धूमधाम से शुरू हुआ। इस उपलक्ष्य में पवित्र नगरी अमरकंटक को दुल्हन की तरह सजाकर मंदिर आने वाले भक्तों का स्वागत किया गया। नर्मदा मंदिर वरिष्ठ पुजारियों के साथ नगरवासियों द्वारा माता की पालकी सवारी नर्मदा उद्गम स्थल से निकाली गई और शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

नगर के बच्चे, बुजुर्गो और संतों के साथ मां नर्मदा पालकी में सवार होकर मंदिर परिसर से मुख्य मार्ग होकर नगर भ्रमण करते हुए वैतरणी बस स्टैंड पहुंची, जहां से पुनः मंदिर परिसर की ओर प्रस्थान की। इस दौरान जगह -जगह माता की पालकी का नगरवासियों व संतों ने स्वागत करते हुए माता की पूजन अर्चना की और माता के जयकारे लगाए। भक्तों के उत्साह तथा जयकारे से पूरा नगर गुंजायमान हो गया।

माता की पालकी जैसे ही मंदिर परिसर पहुंची वैसे ही श्रद्धालुओं ने माता को अपने माथे पर उठाकर मंदिर यज्ञशाला ले जाकर विराजमान किया और विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना बाद चौबीस घंटे का अखंड कीर्तन’ ॐ नमोः नर्मदा माई रेवा, पार्वती वल्लभ सदा शिवायः प्रारम्भ किया, जो मंगलवार को कीर्तन टोलियों द्वारा किया है ।

 

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *