After karnataka now there is a ruckus on hijab in mp school education minister said that hijab is not part of the uniform code: digi desk/BHN/भोपाल/ कर्नाटक में हिजाब पहनकर स्कूल आने पर लगी रोक के मामले में बयान देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने विवादित बयान जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि हिजाब कोई यूनिफार्म का हिस्सा नहीं है इसलिए उनका मानना है कि इस पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए। इसे घर पर पहना जाए। अगर कोई हिजाब पहनकर स्कूल आता है तो इस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
मंत्री के इस बयान को लेकर जमकर विवाद शुरू हुआ तो उन्होंने देर शाम एक बार फिर इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने सफाई दी कि आगामी सत्र में स्कूल के ड्रेस कोड पर हम कार्य कर रहे हैं। समानता और अनुशासन का भाव रहे, इस पर विभाग काम कर रहा है। अगले सत्र के लिए हम स्कूलों को सूचना प्रेषित करेंगे।
हालांकि उन्होंने कर्नाटक में उपजे विवाद पर कहा कि यूनिफार्म को लेकर जानबूझकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। मंत्री यहीं नहीं रूके, उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि भारत की मान्यता है कि जिस परंपरा में लोग निवास करते हैं, उसका वह अपने घरों तक पालन करें। स्कूलों में जो यूनिफार्म कोड लागू किया गया है, उसका पालन करना चाहिए।
बता दें कि कर्नाटक के कुंडापुरा कालेज की 28 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर कक्षा में आने पर रोक लगाई गई थी। इसका विरोध करने के लिए छात्राओं ने हाईकोर्ट में याचिका लगाते हुए कहा था कि इस्लाम में हिजाब अनिवार्य है इसलिए उन्हें इसकी अनुमति दी जानी चाहिए। इसको लेकर छात्राओं ने कालेज के गेट पर बैठकर धरना भी दिया था।