Eow took big action in betul and sehore gave divish in betul and sehore: digi desk/BHN/भोपाल/सीहोर/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय बैतूल में पदस्थ स्टोर कीपर कृष्ण वल्लभ वर्मा के सीहोर स्थित आवास पर ईओडब्ल्यू ने छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को करीब 45 लाख रुपये नकद के साथ कुछ प्रापर्टी के दस्तावेज, सोने चांदी के जेवर और कुछ अन्य इंवेस्ट संबंधी दस्तावेज मिले हैं। खबर लिखे जाने तक ईओडब्ल्यू की जांच जा री थी।
जानकारी अनुसार स्टोर कीपर केपी वर्मा बैतूल में पदस्थ हैं, पर्वू में वे सीहोर सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ थे। इस दौरान 2017 में किसी मामले में उनकी शिकायत हुई थी। जिसकी जांच चल रही थी।
इस प्रकरण में भोपाल ईओडब्ल्यू की टीम बैतूल पहुंची थी, उस समय केवी वर्मा अपने आवास में ही मौजूद थे। सुबह की गई इस कार्रवाई के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम ने उनके आवास से नकद 5 लाख रुपये भी जब्त किए है, इसके बाद टीम उन्हें उनके सीहोर स्थित मकान लेकर आई। जहां दिनभर उनके आवास में टीम खोजबीन करती रही। इस दौरान उन्हें उकने आवास से करीब 40 लाख रुपये नकद और साढ़े आठ लाख के आभूषण, जमीन के कागजार और कुछ एलआइसी की पालिसी मिली है। इस मामले में ईओडब्ल्यू के एसपी राजेश मिश्रा ने बताया कि केपी वर्मा की प्राथमिक जांच में पता चला कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है। जिसके बाद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई। इस दौरान बैतुल और सीहोर में कार्रवाई की। दोनों जगह मिलाकर 45 लाख रुपये नकद, साढ़े आठ लाख के आभूषण, कुल जमीन के दस्तावेज और भी कुछ दस्तावेज और भी मिले हैं। अभी जांच जारी है ज्यादा जानकारी पूरी जांच के बाद ही दे पाएंगे।