Friday , May 3 2024
Breaking News

Rewa: पुलिस ने डमी बम मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा, पूछताछ जारी

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/  रीवा पुलिस ने उस समय राहत की सांस ली जब उनके द्वारा बनाई गई टीम डमी बम रखने वाले तीन मुख्य आरोपितों तक पहुंच गई। हालांकि बम की विवेचना में बैकफुट पर रहने वाली पुलिस तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद फ्रंट फुट पर पाकर पूछताछ कर रही है हालांकि मामले के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक नवनीत वसीन ने पूछताछ का हवाला देते आगे और खुलासा करने की बात कही है।

इनकी हुई गिरफ्तारी 

मिली जानकारी में बताया गया है कि पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। उनमें प्रकाश सिंह सोमवंशी 35 वर्ष निवासी भसुंदर खुर्द, थाना मेजा प्रयागराज, राम तीरथ हरिजन 36 वर्ष निवासी भसुंदर पुराना मेजा जिला प्रयागराज व दिवेश दुबे उर्फ दीपक 26 वर्ष निवासी मकान नंबर एसपी 13 गंगा नगर कालोनी थाना गंगानगर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

ये हुआ बरामद

पकड़े गए लोगों के पास से इलेक्ट्रानिक शाकेट मदरबोर्ड पेंट से एल्‍युमीनियम तार इलेक्ट्रानिक घड़ी लोहे की आरी प्लास्टिक के पाइप मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त अल्टो कार क्रमांक डी एल7 सीजी 1494 बरामद किया गया है।

टीमें कर रही पूछताछ 

पकड़े गए तीनों लोगों को पुलिस उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला अंतर्गत कोहडार थाना के पास से गिरफ्तार किया है। उन तीनों युवकों से सोहागी, गंगेव, मनगवा, मऊगंज एवं हनुमना पुलिस अलग-अलग पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि इनके अलावा एटीएस एसटीएस उत्तर प्रदेश एटीएस और एसटीएफ एवं प्रयागराज के क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही हैं।

ट्रेनों में भी रखे थे डमी बम

पकड़े गए युवकों ने कुबूल किया गया है कि उन्‍होंने 28 जनवरी 2016 को ट्रेन नंबर 11094 महानगरी एक्सप्रेस, 4 फरवरी 2016 में मेजा प्रयागराज बम रखने, 13 मार्च 2016 को पुनः मेजा उत्तर प्रदेश में बम रखने, मार्च 2017 में संगम एक्सप्रेस ट्रेन हापुड़ के पास मेरठ में बम रखने, 8 जनवरी 2022 को नैनी प्रयागराज में बम रखने 13 जनवरी 2022 को सिरसा मेजा में बम रखने, 16 जनवरी 2022 जिगना जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश में बम रखने, 19 जनवरी 2022 को मेजा ओवरब्रिज उत्तर प्रदेश में बम रखने, 21 जनवरी 2022 को सोहागी रीवा में बम रखने, 26 जनवरी 2022 गगेव में बम रखने, 26 जनवरी को ही मनगवां में बम रखने, 29 जनवरी को मऊगंज में बम रखने 30 जनवरी को हनुमना में बम रखने व 2 फरवरी 2022 को पुनः मेजा उत्तर प्रदेश में बम रखने की घटना कुबूल किया है।

रीवा तक पहुंच गई क्राइम ब्रांच यूपी की टीम

 पूरे मामले में दिलचस्प पहलू यह था कि सायबर सेल की मदद से जैसे ही युवकों को पहचान लिया गया बिना देर किए हुए रीवा पुलिस यूपी में दबिश देकर तीनों युवकों को लेकर रीवा पहुंच गई। जानकारी लगते ही पीछे-पीछे यूपी एटीएस एसटीएफ एवं क्राइम ब्रांच की टीम रीवा आ गई। यहां भी एटीएस और एसटीएफ की टीम युवकों से पूछताछ कर रही है।

लोकेशन हेड राइटिंग का हुआ मिलान 

अब तक की पूछताछ के दौरान पकड़े गए तीनों युवकों के लोकेशन फिंगरप्रिंट एवं मौके पर मिले पत्र में राइटिंग का मिलान हो चुका है। बता दें कि इन लोगों द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखकर चेतावनी दी थी तथा इन लोगों पर युवा पुलिस ने 10000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है।

आखिर क्या था मकसद

पुलिस ने जिन 3 लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें पूरे मामले का मास्टरमाइंड प्रकाश सिंह सोमवंशी है। उसने पुलिस को बताया कि उसने 2010 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग का कोर्स पूरा कर लिया था। जिसके बाद से वह प्राइवेट नौकरी कर रहा था लेकिन मिर्गी आने के कारण उसे नौकरी से बाहर निकाल दिया गया। स्वास्थ्य खराब होने के कारण काफी प्रयास करने के बाद उसे नौकरी नहीं मिली। जिसके बाद पूछा उसने इस तरह से काम करते हुए अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुंचा सकता है। इसके साथ ही उसके साथ गिरफ्तार हुए दिवेश दुबे बीकाम फाइनल ईयर का छात्र है जबकि राम तीरथ साकेत 12वीं पास है।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’..प्रेमी-प्रेमिका बने एक दूसरे के दुश्मन, दोनों के बीच खूनी खेल

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *