शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर सिंहपुर गांव में दो मासूम बच्चों की गड्ढे के पानी में डूबने से मौत हो गई है। यह दोनों चचेरे भाई थे। इस घटना के बाद सिंहपुर गांव में गम का माहौल छा गया है। बच्चों के शवों का पीएम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है। सूचना मिलते ही सिंहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रिंस पुत्र प्रमोद चौधरी एवं दीपक पुत्र चिंतामणि चौधरी जिनकी उम्र ढाई सालऔर तीन साल है। दोनों एक साथ खेलते खेलते गड्ढे के पानी में गिर गए और जब तक स्वजनों को पता चला तब तक इनकी सांस रुक चुकी थी।
घर से 100 मीटर की दूरी पर था गड्ढा
पुलिस ने बताया है कि बच्चों के घर से 100 मीटर की दूरी पर यह गड्ढा था। गड्ढे में ढाई से तीन फीट पानी भरा हुआ है। इस गड्ढे के पानी का उपयोग घर के लोग बर्तन आदि धोने में करते हैं, जिसमें यह दोनों बच्चे खेलते खेलते जा गिरे और दोनों की एक साथ मौत हो गई। रविवार के दोपहर 2:00 से 3.00 बजे की घटना है। सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू किया।