Friday , May 3 2024
Breaking News

Anuppur: महिला सरपंच की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अनूपपुर/राजेंद्रग्राम,भास्कर हिंदी न्यूज़/  जिले के करनपठार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिरगवां की महिला सरपंच ऊषा बाई बैगा (42) पति झमलु बैगा का शव 27 जनवरी की शाम घर पर संदिग्ध हालत में मिला है। मृतका का मायका ग्राम जरहा में है के भाई चंद्रशेखर बैगा ने बहन की हत्या के जाने का आरोप जीजा पर लगाते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस महिला के पति सहित अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी सोने सिंह परस्ते ने कहा की पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। सरपंच ऊषा बाई बैगा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत अहिरगवां में झंडा रोहण करने के बाद पति झमलु बैगा के साथ मोटर साईकिल से घर को निकली, जहां रास्ते में वे अपने रिश्तेदारों के यहां रूके थे। जहां पर सभी ने शराब का सेवन भी किया था। गुरुवार सुबह महिला सरपंच का शव उसके ही घर में खाट पर लेटे हुए अवस्था में संदेहास्पद मिला। पुलिस को सूचना शाम को दी गई थी। करनपठार थाना प्रभारी ने बताया कि डाक्टर की रिपोर्ट अनुसार महिला की मौत बुधवार की रात को ही हो गई थी। पूरे मामले में पुलिस हत्या की आशंका को लेकर जांच कर रही है।

कुएं में मिला कंकाल

कोतवाली थाना अनूपपुर के ग्राम पंचायत मझगवां में शुक्रवार को खेत पर बने कुएं में कई दिन पुराना एक मानव कंकाल मिला है। कंकाल किसी पुरुष का है या महिला यह पता नहीं चल सका है। पुलिस इस अज्ञात कंकाल के बारे में जानकारी जुटा रही है लेकिन गांव में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिला है जो लापता हो।अन्य जानकारी जुटाने के लिए 20 फीट भरे पानी वाले इस कुएं को पुलिस ने 2 दिन में खाली करवाई लेकिन अन्य कोई सुराग से जुड़ी वस्तु कुएं के अंदर नहीं मिली। पुलिस शव का बिसरा रिपोर्ट सागर भेजी है ताकि महिला एवं पुरुष के रूप में शव की पहचान हो सके पुलिस अपनी तरफ से भी तफ्तीश शुरू कर दी है।यह कुआं गांव के एक खेत के पास है जहां एक किसान ने कुएं के पानी में कंकाल उतराता हुआ देखा था।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’..प्रेमी-प्रेमिका बने एक दूसरे के दुश्मन, दोनों के बीच खूनी खेल

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *