रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ उत्तर प्रदेश के बनारस से लग्जरी कार में हनुमना के रास्ते रीवा आ रही नशीली कफ सीरप की खेप को पुलिस ने पकड़ लिया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस को एक मुखबिर से सूचना आई थी। उसने बताया था कि जोगनहाई टोल प्लाजा के रास्ते कार रीवा शहर की ओर गुजरेगी। ऐसे में तुरंत रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर घेराबंदी की, लेकिन पुलिस को देख तस्कर कार को बैक कर भागने लगे। फिर भी पुलिस ने हाइवे के थानों को अलर्ट करते हुए पीछा कर पकड़ लिया है। पुलिस को कार के अंदर से तीन शातिर तस्कर मिले है। जिनको गिरफ्तार कर रायपुर कर्चुलियान थाने में मामला पंजीबद्घ किया है।
कार्टून में मिला नशीला पदार्थ
थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र यादव ने बताया कि बीती शाम नेशनल हाईवे 30 के जोगनहाई टोल प्लाजा के आगे घेराबंदी कर कार को पकड़ा था। कार में चालक सहित 3 लोग बैठे थे। जब्त कार से 8 कार्टून में मिले है। जिनमे 1280 सीसी कफ सिरप निकली है। जब्त नशीले पदार्थ की बाजार में 2.24 लाख रुपये कीमत है। वहीं लग्जारी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास है।
ये हैं आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में विष्णुध्वज सिंह पुत्र शीलध्वज (26) निवासी वार्ड क्रमांक 13 रायपुर कर्चुलियान, कुलदीप साकेत पुत्र शिवनाथ (19) वार्ड क्रमांक 16 फूलमती माता मंदिर के पीछे बड़ा नगर थाना समान, सुमित द्विवेदी पुत्र सुनीत द्विवेदी (19) निवासी दुबगवां थाना बैकुण्ठपुर शामिल है। पुलिस का दावा है कि विष्णुध्वज सिंह पुराना तस्कर है। उसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज है।
पकड़ी गई 115 सीसी कफ सीरप
चाकघाट थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एनएच-30 में बिना नंबर की बाइक से 20125 रुपये की 115 सीसी कप सिरप के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है। गिरफ्तार बदमाशों में प्रत्यांशू सिंह उर्फ बाबा पुत्र जमुना सिंह (24) निवासी वार्ड क्रमांक 14 बघेड़ी, गुलशेर अली उर्फ बाबू खान पुत्र जुमरात अली (27) निवासी अमिलकोनी, अमित उर्फ छोटू पुत्र देवेन्द्र सिंह पटेल (19) निवासी ग्राम अमिलकोनी शामिल है।