Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: मण्डल परीक्षायें 2022 के परीक्षा आवेदन पत्रों में विषय एवं माध्यम संशोधन 31 जनवरी तक 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मण्डल परीक्षायें 2022 के परीक्षा आवेदन पत्रों में विषय एवं माध्यम संशोधन 31 जनवरी तक होंगे, इसके पश्चात किसी भी दशा में विषय संशोधन मान्य नहीं किया जाएगा तथा मंडल द्वारा जारी प्रवेश पत्र में अंकित विषयों के आधार पर ऑनलाईन ओएमआर शीट जारी कर दी जाएगी।
समस्त मान्यता प्राप्त, संबद्धता प्राप्त संस्थाओं एवं अग्रेषण संस्था के प्राचार्य से कहा गया है 31 जनवरी 2022 तक परीक्षा आवेदन पत्रों में विषय संशोधन की सुविधा प्रदान की गई है। इस वर्ष आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंको की प्रविष्टि ऑनलाईन की जाएगी। आंतरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के लिए विषयवार ओएमआर शीट संस्था प्राचार्य अथवा केन्द्राध्यक्ष के लॉगिन पर उपलब्ध रहेगी।
सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने समस्त संस्था प्राचार्या से अनुरोध किया है कि वे अपनी संस्था में नियमित अध्ययनरत छात्रों तथा संस्था द्वारा अग्रेषित स्वाध्यायी छात्रों के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर छात्र कोड विषयों की खात्री अनिवार्य रूप से करे। यदि मंडल द्वारा जारी प्रवेश पत्र में किसी छात्र के विषयों में त्रुटि हो तो उसे 31 जनवरी 2022 तक ऑनलाईन संशोधन कराना सुनिश्चित करे। उक्त तिथि के पश्चात किसी भी दशा में विषय संशोधन मान्य किया जाएगा तथा मंडल द्वारा जारी प्रवेश पत्र में अंकित विषयों के आधार पर ऑनलाईन ओएमआर शीट जारी की जाएगी।

आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं के लिये आवेदन आमंत्रित, 5 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिले में संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालय मैहर और चित्रकूट एवं आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर सोहावल में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिये 5 फरवरी 2022 तक विभागीय एमपी टॉस पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि कक्षा 5वीं में अध्ययनरत जनजाति वर्ग, विशेष पिछड़ी जनजाति (भारिया, बैगा, सहरिया) विमुक्त जनजातियां, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ समुदाय के अलावा वे सभी बच्चे जिन्होंने उग्रवाद या कोविड-19 महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया है, वे प्रवेश के लिये आवेदन कर सकते हैं। साथ ही विधवा महिला की संतान, दिव्यांग एवं दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ एवं भूमिदाता जिन्होंने विद्यालय भवन निर्माण के लिये भूमिदान की हो, प्रवेश के लिये आवेदन कर सकते हैं। सभी इच्छुक आवेदनकर्ता विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होने बताया कि विद्यालय में प्रवेश के लिये परीक्षा 27 फरवरी 2022 (संभावित) को आयोजित की गई है।

विधानसभा अध्यक्ष ने स्वर्गीय सुधाकर सिंह को दी श्रद्धांजलि

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रविवार को रामपुर बघेलान पहुंच कर स्वर्गीय सुधाकर सिंह के निधन पर शोक श्रद्धांजलि दी। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने पूर्व विधायक रामपुर बघेलान प्रभाकर सिंह के अनुज सुधाकर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये दिवगंत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की और शोक संतृप्त परिजनों को ढाढस बंधाया।

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *