Saturday , May 18 2024
Breaking News

Indian Railway: 1 से 10 फरवरी तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, ट्रेवल प्लान बनाने से पहले जानकारी जरूर ले लें 

These trains will not run till february 10 see the complete- ist before making travel plan: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ कोरोना महामारी के कारण रेल यातायात अब तक सामान्य नहीं हो सका है। वहीं इस बार मौसम की खराबी के कारण भी कई मौकों पर ट्रेनें नहीं चल सकीं। इस बीच, भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी ने फरवरी के लिए बड़ा अपडेट किया हा है। जानकारी के मुताबिक, 10 फरवरी तक बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द रहेंगी। यात्रियों से अपील है कि वे अपना प्लान बनाने से पहले इन ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें। हालांकि इस बार कोरोना या खराब मौसम नहीं, बल्कि रेलवे लाइन पर निर्माण कार्य होने से यातायात बाधित रहेगा। यहां देखिए रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने 1 फरवरी से 10 फरवरी तक चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। ट्रेनों की सूची में बिलासपुर-भोपाल और जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस शामिल हैं। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर डिवीजन के जैठारी-चुल्हा रेलवे खंड में स्टेशनों को जोड़ने वाली तीसरी लाइन पर चल रहे निर्माण के कारण ट्रेनें रद्द कर दी गईं।

IRCTC Feb 2022 Update: MPसे गुजरने वाली ट्रेनें नहीं चलेंगी
नॉन-इंटरलॉकिंग का काम 23 जनवरी को शुरू हुआ था। ताजा अपडेट के मुताबिक, निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है और इसमें कुछ और दिन लग सकते हैं। यही कारण है कि मध्य प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के जैठारी-चुल्हा रेलवे खंड में नई रेल लाइन जोड़ने का काम पूरा होने तक ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे ने यात्रियों से आने वाले दिनों में अपनी ट्रेन यात्रा से पहले रेलवे पूछताछ सेवा – राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली (एनटीईएस) संपर्क नंबर 39 पर पहुंचने का आग्रह किया है। यात्री भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर रद्द की गई ट्रेनों की सूची और विवरण भी देख सकते हैं।

2 फरवरी – ट्रेन संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज) संतरागाछी एक्सप्रेस।

3 फरवरी – ट्रेन नंबर 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस।

5 फरवरी – ट्रेन संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द।

6 फरवरी – ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द.

1 फरवरी से 8 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है.

31 जनवरी से 7 फरवरी तक ट्रेन संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है.

1 फरवरी, 6 और 8 फरवरी- ट्रेन संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द।

2 फरवरी, 7- ट्रेन संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द।

2 फरवरी से 4 फरवरी तक ट्रेन संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

4 फरवरी से 6 फरवरी तक ट्रेन संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी

9 फरवरी – ट्रेन संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

3 से 10 फरवरी – ट्रेन संख्या 12550 जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

About rishi pandit

Check Also

दोनों नेताओं पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा, पंजे और साइकिल के सपने टूट गए, खटा खट खटा खट

नई दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चार चरणों का मतदान पूरा हो गया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *