सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सतना के रैगांव विधानसभा अंतर्गत दुर्गापुर गांव में हितग्राही सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने ग्राम दुर्गा पुर के प्रवेशद्वार के समीप स्थित ग्राम्य देवता ठाकुर बड़े देव बाबा का पूजन अर्चन किया। उन्होंने आदिवासियों के साथ भजन मंडली के बीच बैठ कर झांझ, खंजनी वाद्य यंत्र भी बजाकर भगत सुनी। मुख्यमंत्री ने भजन मंडली के सदस्यों को अपनी ओर से 11 हजार रुपये भेंट प्रदान करने की बात भी कही। भजन मंडली को गाना बजाना देख मुख्यमंत्री से भी रहा नहीं गया और उन्होंने भी मंजीरा किताब पर जमकर भगत पर राग छेड़ा। उन्होंने कहा कि आंचलिक गीतों की विशेषता होती है कि उनके माधुर्य में वे बरबस ही खिंचे चले आते हैं। गीतों की मधुर स्वर लहरियां व स्थानीय संगीत वाद्य यंत्र मन को सहज ही मोह लेते हैं।
मंदिर बनवाने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ठाकुर बाबा में दो कमरे, पक्की दीवार और काली मंदिर भी बनाने की घोषणा की। इस दौरान वन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री डा. कुंवर विजय शाह, राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह भी उपस्थित रहे।
बालिकाओं को भेंट किया उपहार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्गापुर मे लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं से भेंट की। उन्होंने 11 लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान आंख की बीमारी से पीड़ित संध्या नाम की बालिका को देख मुख्यमंत्री का दिल पसीज गया मुख्यमंत्री ने बालिका संध्या की आंख का इलाज भी कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।