Monday , July 1 2024
Breaking News

भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट दीपोत्सव के लिए सजने लगा, रंग-रोगन शुरू

DEEPAVALI:सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ दीपावली उत्सव को लेकर धर्मनगरी चित्रकूट में रंग रोगन साफ सफाई का काम शुरू हो गया है। मेला को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। चित्रकूट नगर के डिवाइडर को रंग रोगन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश व यूपी प्रशासन की संयुक्त बैठक भी हो चुकी है। यूपी एमपी दोनों प्रशासन पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी दिशा निर्देशों के बीच मेला संपन्न कराने की है एक बड़ी जिम्मेदारी है। हालांकि यूपी प्रशासन जिस तरीके के इंतजाम लोगों को लाने के करने जा रहा, उससे एमपी क्षेत्र में कोरोना केस बढ़ने की आशंका भी बनी हुई है। पांच दिनों तक चलने वाला मेला इस बार खास इसलिए भी है क्योंकि राम मंदिर निर्माण की औपचारिकता पूरी होने के बाद यहां विशेष रूप से श्रीराम का दीपोत्सव मंदाकिनी नदी में बने रामघाट में आयोजित किया जाएगा। भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में यह मेला 12 नवंबर धनतेरस से शुरू हो जाएगा जो 16 नवंबर तक जारी रहेगा।

की जा रही है व्यवस्था

मेला क्षेत्र में जगह-जगह कैंपों में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की जा रही है इसके साथ ही सुरक्षा और अन्य व्यवस्था के लिए चित्रकूट में सतना के क्षेत्र को 8 जोन और 17 सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन के प्रभारी डीएसपी स्तर के अधिकारी हैं जिनके साथ एक इंस्पेक्टर को लगाया जाएगा। अस्थायी कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है। उप्र पुलिस और मप्र प्रशासन से समन्वय बनाते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। ताकि कोरोना संकट के बीच लोगों में शारीरिक दूरी बनी रहे। मंदाकिनी नदी तट पर गोताखोर, मोटरबोट के अलावा महिला पुलिस फोर्स भी लगाई जाएगी। चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

Singrauli: बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक को ठोकर मारते हुए किसान को कुचला, आरोपी चालक फरार

सिंगरौली, भास्कर हिंदी न्यूज़/ ऊर्जा नगरी सिंगरौली जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *