शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले को नशामुक्त करने के लिए हाल ही में बनी पुलिस की आपरेशन प्रहार टीम सक्रिय हो गई है। ब्यौहारी में 1240 शीशी प्रतिबंधित कफ सीरप जब्त करने के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मोटर साइकिल एवं तीन मोबाइल जब्त किए गए हैं। शहडोल शहर व ब्यौहारी में चाय की गुमटी से अवैध कारोबार चल रहा था। पुलिस का कहना है नशीली कफ सीरप के कारोबार में बड़ा गिरोह काम कर रहा है।इस लगातार टीम काम करेगी। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है, उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
भोपाल और रीवा लाकर बेच रहे थे
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, डीएसपी सोनाली गुप्ता की उपस्थिति में जानकारी दी। एडीजी ने बताया कि विशेष टीम के निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे को सूचना प्राप्त हुई थी घरौला मोहल्ला शहडोल में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप का अवैध व्यापार बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है।इसके बाद यहां दविस देकर आरोपी निखिल साहू पुत्र रामसुशील साहू 22 साल निवासी वार्ड नंबर 16 घरौला मोहल्ला और हिमांशु चौबे पुत्र सन्तोष चौबे 21 साल निवासी घरौला मोहल्ला को 40 नग प्रतिबंधित कफ सीरप कोरेक्स के साथ पकड़ा गया। भोपाल सहित अन्य शहरों से सस्ते में कफ सीरप खरीदकर यहां लाकर अधिक दाम में बेंचते थे।इनसे मिली सूचना पर ब्यौहारी आरोपी दीपक द्विवेदी पुत्र राममित्र द्विवेदी 42 साल निवासी वार्ड नंबर 15 अस्पताल रोड, चुंगी नाका ब्यौहारी के कब्जे से 910 शीशी प्रतिबंधित कप सीरफ जप्त की गई।