Friday , May 3 2024
Breaking News

Rewa: रीवा में गोविंदगढ़ पुलिस ने पकड़ा 1 करोड़ का 7 क्विंटल गांजा, तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/  रीवा जिले की गोविंदगढ़ पुलिस ने गड्डी मोड़ के पास करोड़ों रुपये का गांजा जब्त किया है। सूत्रों की मानें तो ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते एमपी के रीवा लाया जा रहा 7 क्विंटल गांजा जब्त कर लिया गया है। पुलिस के हाथ लगे गांजा की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है।अवैध कारोबार से जुड़े तीन युवको के खिलाफ गोविंदगढ़ थाने में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है। जबकि 3 तस्कर फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। फिलहाल नशे के कारोबार में उपयोग की जा रही एक बोलेरो व ट्रक को जब्त कर लिया गया है।गोविंदगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि 25 जनवरी की आधी रात्रि एक मुखबिर से सूचना आई थी। उसने बताया कि कार्टून से लोड ट्रक क्रमांक सीजी 13 एल 5393 में करीब 7 क्विंटल गांजा छिपाकर रीवा लाया जा रहा है। ऐसे में तुरंत एसएसपी नवनीत भसीन को अवगत कराया गया।

टीम में ये थे शामिल 
एसपी नवनीत वासीन ने गांजे की बड़ी खेप को संज्ञान में लिया था। उन्होंने गोविंदगढ़ थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह, शिवपुरवा चौकी प्रभारी सुशील सिंह, साइबर सेल से एसआइ मृगेन्द्र सिंह, लौर थाने के अखिल सिंह, यातायात थाने से अशोक सिंह, गोविंदगढ़ थाने के उपेन्द्र सिंह, चौकी के शिवराज सिंह तोमर और नीरज पांडेय को टीम में शामिल कर घेराबंदी करने के लिए भेजा गया।
बोलेरो कर रही थी रेकी 
बताया गया है कि गड्डी मोड़ के पास पूरी टीम तैयारी के साथ खड़ी थी। तभी पता चला कि बोलेरो क्रमांक or-19 m 4138 रेकी कर रही है। जबकि पीछे-पीछे ट्रक आ रहा है। टीम ने ट्रक व बोलेरो को घेर लिया। रुकने का इशारा किया तो ट्रक में सवार 3 लोग नीचे आ गए। जिनको गिरफ्तार कर लिया। जबकि बोलेरो में सवार 3 लोग वाहन खड़े कर फरार हो गए।
जुर्म किया कबूल
पुलिस ने बताया कि ट्रक में सवार संजय कुमार शाह पुत्र उदयराम शाह निवासी मंदिर पारा कंठीपाली थाना सरिया जिला रायगढ़, सीजी, कुंजा धुर्वा पुत्र सत्या धुर्वा निवासी आमली थाना पदमपुर जिला बरगढ़ उड़ीसा और निर्मल प्रधान पुत्र सौकी प्रधान निवासी पन्ना पाली खापरा खोल जिला बोलनगीर उड़ीसा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने ने बताया कि हम उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर सीजी के रास्ते रीवा आ रहे थे।
तीन  फरार 
थाना प्रभारी की मानें तो श्याम सागर पाण्डेय, सुरेन्द्र साहू, पंचारण कुम्हार घटनास्थल के पास बोलेरो खड़े कर फरार हो गए थे। जबकि बोलेरो और ट्रक को जब्त कर गोविंदगढ़ थाने लाया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों को 26 जनवरी को जिला न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया। इधर पुलिस टीम अब पूरे नेटवर्क से जुड़े लोगों को खोज रही है।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’..प्रेमी-प्रेमिका बने एक दूसरे के दुश्मन, दोनों के बीच खूनी खेल

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *