Tuesday , April 22 2025
Breaking News

Satna: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ, मनाया गया 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य में 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने कहा कि जिले में 36 हजार 96 मतदाताओं के नाम जोड़ने के लक्ष्य के विरुद्ध 36 हजार 859 मतदाताओं के नाम जोड़े गये। प्रदेश में सतना जिले में मतदाताओं के नाम जोड़ने की दिशा में अच्छा काम हुआ है। इसके लिये प्रदेश स्तर पर भी जिले को पुरुस्कृत किया गया है। यह जिले के लिये एक उपलब्धि है। उन्होने कहा कि जिले का जेण्डर रेशियो घटा है। सभी बीएलओ छूटे हुये मतदाताओं नाम जोड़ने का कार्य करें। जिससे जेण्डर रेशियो में समानता आये। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया।

स्वीप अध्यक्ष एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव ने कहा कि मतदाता दिवस वर्ष 2011 से मनाया जा रहा है। मतदान हेतु सभी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वायें। मतदाता सूची वर्ष भर बनाई जाती है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने कहा कि सभी नागरिक निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ें। जिले की मतदाता सूची तैयार करने एवं अन्य गतिविधियों के लिये नियुक्त बीएलओ जो इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य करते हैं, उन्हें मतदाता दिवस पर पुरुस्कार दिये जाते हैं।

कलेक्टर श्री वर्मा ने इस मौके पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन किया तथा उपस्थित अधिकारियो, कर्मचारियों एवं मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई गई। अतिथियों द्वारा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा काजल सिंह, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली शासकीय इंदिरा महाविद्यालय की छात्रा प्रिया तिवारी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सिंधु कन्या महाविद्यालय की छात्रा नेहा चंदवानी को प्रशस्ति पत्र वितरिय किये गये। इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 बीएलओ, स्वीप गतिविधियों के तहत उप निर्वाचन 2021 रैगांव विधानसभा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 19 छात्र-छात्राओं, 29 अधिकारियों-कर्मचारियों एवं मतदाता जागरुकता पर एकेएस विश्वविद्यालय सतना के 14 छात्र-छात्राओं द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा पहली बार पंजीकृत नवीन मतदाताओं को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता सूची में जुड़े नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह द्वारा आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम का संचालन जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स बीके गुप्ता द्वारा किया गया। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे, एडिशनल एसपी सुरेन्द्र कुमार जैन, अनुविभागीय अधिकारी सुरेश जादव, जिला शिक्षा अधिकारी सच्चिदानंद पांडेय, तहसीलदार बीके मिश्रा, प्राध्यापक क्रांति मिश्रा, अनुराधा जैन, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्याम किशोर द्विवेदी, एकेएस विश्वविद्यालय के दीपक मिश्रा एवं धीरज मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, बीएलओ तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *