अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले से कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भोपाल गए हुए थे और प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ सिंह तथा अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की लेकिन जिले में दो गुटों में तब्दील कांग्रेस के नेताओं की भोपाल में भी तालमेल नहीं बना और भोपाल से अनूपपुर आते-आते नेताओं का झगड़ा बुधवार को रेलवे स्टेशन अनूपपुर के बाहर खुले रुप में बाहर आ गया। कोतवाली थाना अनूपपुर में बुधवार को कांग्रेस के दो पक्ष की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ गाली- गलौज मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई पुलिस ने दोनों पक्षों कि शिकायत ले ली है और मामला भी पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी अनुसार कांग्रेसनेत्री एवं जनपद अध्यक्ष अनूपपुर ममता सिंह ने कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराई है कि भोपाल में कोतमा विधायक की गतिविधियों और कार्यकर्ताओं की अनदेखी को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से शिकायत की थी। नर्मदा एक्सप्रेस वे बुधवार को जब अनूपपुर करीब 11 बजे वापस आए तो स्टेशन के बाहर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी, कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष जितेंद्र सोनी, किसान कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी ने गाली- गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की और धमकी दी। इसी तरह कांग्रेस के दूसरे पक्ष की तरफ से एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव ऋषि वंशकार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रेलवे स्टेशन अनूपपुर कांग्रेसी नेताओं के आने पर मिलने गया था रेलवे स्टेशन के बाहर राजकुमार शुक्ला, रिंकू मिश्रा, विक्रमा सिंह ने अनावश्यक गाली गलौज करते हुए जातिसूचक अपशब्द कहा गया। इसी दौरान राजकुमार शुक्ला का बेटा दीप शुक्ला ने राड से मारने की कोशिश की।