सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार अमरपाटन थाना अंतर्गत सतना रोड में ग्रांम इटमा के पास दोपहर सवा तीन बजे के आस-पास भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां धान से भरा ट्रक एक सवारी आटो के ऊपर पलट गया है जिसमें सवारी आटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। आटो चालक बुरी तरह घायल है।
यह सूचना पाकर मौके पर पुलिस रवाना हो गई है और जांच की जा रही है। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। आटो में पांच लोग सवार थे और ट्रक धान से लोड था। पुलिस के अनुसार ऑटो में सवार एक ही परिवार के सदस्य दवा करा कर लौट रहे थे। सभी ताला मुकुंदपुर निवासी बताए जा रहे हैं। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आ गए। इस हादसे में चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही एक गंभीर बताया जा रहा है जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
ऑटो में बंटाना देवी मिश्रा, निर्मला मिश्रा, ज्ञानेंद्र मिश्रा, ऋतु मिश्रा ऑटो ड्राइवर लखपति सवार थे। जिसमें 4 लोगों की मौत बताई जा रही है ज्ञानेंद्र मिश्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। थाना प्रभारी संदीप भारतीय के अनुसार चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।
घटना की जानकारी होते ही पहुंचे स्थानीय लोग
घटना की जानकारी अनुसार जैसे ही इटमा ग्राम के पास यह हादसा हुआ है तुरंत स्थानीय लोग और राहगीर बचाव में जुट गए लेकिन ट्रक भारी और ऊपर से धान के बोरों से लदा होने के कारण बचाव नहीं हो पा रहा है जिसके कारण पुलिस को सूचना दी गई है। मौके पर पुलस बल पहुंच गया है और धान हटाने का काम जारी है। पूरे मामले में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जानकारी जुटा रहे हैं।