सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने गुरुवार को अमरपाटन प्रवास के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव के लिये कोविड वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज लगवाया। वैक्सीनेट हो जाने पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि टीके से घबराए नहीं। यह हमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होने ने कहा कि मेरी जिला वासियों से अपील है कि सभी अपना और अपने स्वजनों को कोरोना महामारी की तीसरी लहर से लड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाएं। कोई भी पात्र किशोर, बड़ा, बुजुर्ग या महिला टीकाकरण से अछूता न रहे।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर के टीकाकरण पर जोर देते हुए कहा कि यह 3 जनवरी से शुरू हुआ है और किशोर इसमें ज्यादा से ज्यादा भाग ले रहे हैं। उन्होनें किशोरों द्वारा कोरोनारोधी टीकाकरण में भाग लेने के कार्य की सराहना करते हुये सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि जो भी किशोर टीकाकरण से वंचित रह गये हैं, वे भी अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। जिससे वे तीसरी लहर की चपेट में आने से बच सकें।