crime: शहडोल/ गुरुवार की देर शाम यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन में भरकर ले जाया जा रहा 82 किलो 230 ग्राम गांजा जप्त किया है। शहर की यातायात व्यवस्था बनाने के लिए यातायात विभाग द्वारा लगातार शहर के हाईवे में चेकिंग कर रहा है। गुरुवार की शाम यातायात पुलिस ने शहर के बाणगंगा तिराहे के समीप चेकिंग लगाई थी तभी बोलेरो वाहन सीजी 04 केवाई 7372 में सवार मिथिलेश प्रजापति एवं उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गांजे की बड़ी खेप जब्त की है।
ले जाया जा रहा था उत्तर प्रदेश
वाहन v होकर यूपी जा रहा था तभी यातायात कर्मियों ने चेकिंग के दौरान वाहन को रोककर जांच पड़ताल की। गांजा तस्कर यातायात पुलिस को देखकर वाहन को इधर-उधर भागने का प्रयास कर रहे थे तभी तैनात यातायात कर्मियों को शक हो गया और पुलिसकर्मियों ने वाहन को घेरकर आरोपितों को दबोच लिया ।
पुलिस ने की कार्रवाई
तलाशी के दौरान पुलिस को गांजे की बड़ी खेप मिली है जिसमें 82 किलो 230 ग्राम गांजा जप्त किया गया। पुलिस ने बताया है कि आरोपितों के पास से नकदी 8 हजार जब्त किए गए हैं। सभी आरोपितों को सोहागपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोहागपुर थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया है कि गुरुवार की देर शाम गांजा जब्त हुआ है शहडोल यातायात पुलिस एवं सोहागपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है।