Friday , May 3 2024
Breaking News

Satna: आवास योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने भेजे शुभकामना संदेश

कलेक्टर ने 6 हितग्राहियों को संदेश भेंट कर दी बधाई

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत योजना प्रारंभ से अब तक के आवास पूर्ण कर चुके हितग्राहियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने हस्ताक्षर सुदा बधाई और शुभकामना संदेश भेजें हैं।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मंगलवार को जिले में प्रतीक स्वरूप 6 आवास पूर्ण कर चुके हितग्राहियों ग्राम पंचायत मझगवां भट्टा के रामपाल चौधरी, गंगा प्रसाद कोल, बाबूपुर के मो. सलीम खान, महेंद्र लाल केवट, शोभा केवट और प्रेमा चौधरी को अपने हाथों से मुख्यमंत्री जी के शुभकामना संदेश सौंप कर उन्हें आवास निर्माण की बधाई दी।

कलेक्टर श्री वर्मा ने हितग्राहियों से रूबरू चर्चा कर आवास योजना की किस्त, मजदूरी भुगतान एवं अन्य योजना से लाभ संबंधी जानकारी ली। हितग्राहियों ने बताया कि बारी आने पर उन्हें आसानी से आवास की किस्तें, मजदूरी भुगतान और शौचालय निर्माण का लाभ समय पर मिला है। उन्होंने आवास लाभ मिलने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव ने बताया कि जिले में योजना प्रारंभ से अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के 69 हजार 637 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। जिले के इन सभी हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जी द्वारा बधाई और शुभकामना संदेश भेजे गए हैं। सभी आवास पूर्ण कर चुके हितग्राहियों को उनके नाम से प्राप्त शुभकामना संदेश वितरित किए जा रहे हैं।

 पशुपालन विभाग द्वारा युवा उद्यमी संवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

आत्म निर्भर मध्यप्रदेश रोड मैप के अन्तर्गत युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा मंगलवार को श्री रामाकृष्णा कॉलेज भरहुत नगर सतना में युवा उद्यमी संवाद प्रशिक्षण कार्यकम आयोजित किया गया।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ प्रमोद शर्मा ने बताया कि युवा उद्यमी प्रशिक्षण कार्यकम में केन्द्र शासन एवं राज्य शासन की योजनाओं के बारे में उपस्थित युवा उद्यमियों को अवगत कराया गया। इसके साथ ही अतिरिक्त उप संचालक डॉ जेके गुप्ता ने नवीन राष्ट्रीय पशुधन मिशन एवं हितग्राहीमूलक योजनायें जैसे बकरी पालन, मुर्गी पालन, सूकर पालन एवं चारा विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया। सहायक संचालक डॉ कान्ती राजे ने पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड और पशुओं के पोषण आहार तथा डॉ महेन्द्र कुमार वर्मा ने पशुधन बीमा योजना अन्तर्गत पशुओं में बीमा तथा मृत्यु पर दावा-निराकरण के संबंध में जानकारी दी। वरिष्ठ पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ एपी सिंह ने पशुओं में रोग उदभेद एवं रोकथाम तथा पशु स्वास्थ्य सुरक्षा की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत श्री रामाकृष्णा कालेज के 250 युवा उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ छाया श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं।

मदरसा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के आवेदन 25 मार्च तक कर सकते हैं

म.प्र. मदरसा बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा 2022 के आवेदन 10 जनवरी, 2022 से 25 मार्च 2022 तक एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर अधिकृत अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से भरे जाऐंगे। आवेदन में संशोधन 30 मार्च 2022 तक कर सकेंगे। आवेदन की हार्डकॉपी, मूल अंकसूची इत्यादि 8 अप्रैल 2022 तक भेजना अनिवार्य है। विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिये अधिकृत अध्ययन केन्द्र से सम्पर्क करना होगा, जिसकी सूची कार्यालय मदरसा बोर्ड के सूचना पटल एवं एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है। परीक्षाओं का आयोजन कोविड गाइडलाइन एवं राज्य ओपन बोर्ड के निर्णय/टाइम टेबिल अनुसार होगा।
सचिव मदरसा बोर्ड भोपाल ने बताया कि उर्दू एजुकेशन बोर्ड एवं मदरसा बोर्ड दो अलग-अलग संस्थाएं हैं, इनका आपस में कोई संबंध नहीं है। म.प्र. मदरसा बोर्ड म.प्र. शासन द्वारा स्थापित बोर्ड है। उर्दू एजुकेशन बोर्ड नई दिल्ली में स्थित है। संज्ञान में आया है कि कई छात्र एवं अभिभावक उर्दू एजुकेशन बोर्ड को म.प्र. मदरसा बोर्ड समझकर मिलते-जुलते नाम से भ्रमित होकर उर्दू एजुकेशन बोर्ड से आवेदन कर देते हैं। इस कारण उनकी अंकसूचियों को प्रदेश में मान्य होने में कठिनाई होती है।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’..प्रेमी-प्रेमिका बने एक दूसरे के दुश्मन, दोनों के बीच खूनी खेल

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *