Tuesday , April 30 2024
Breaking News

Satna: हेल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्कर तथा गंभीर रोगों से ग्रस्त बुजुर्गों को सोमवार से लगेंगे टीके

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासन द्वारा हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों को कोरोना से बचाव के लिए प्रिकाशन डोज देने का निर्णय लिया गया है। इन्हें 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक अवधिया ने बताया कि प्रिकाशन डोज लेने के लिए वही व्यक्ति पात्र होगा, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद 9 माह अथवा 39 सप्ताह की अवधि पूरी कर ली है। पात्र व्यक्तियों को कोविन पोर्टल द्वारा प्रिकाशन डोज के लिए एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जायेगी। पंजीयन कराने के बाद ही प्रिकाशन डोज लगायी जायेगी। टीकाकरण सत्र स्थल पर हेल्थ केयर, फ्रंटलाईन वर्कर्स को फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं पंजीकृत मोबाइल नंबर युक्त फोन लाना अनिवार्य होगा। टीकाकरण की सुविधा चिन्हित क्रियाशील केन्द्रों (कोविशील्ड एवं को-वैक्सीन) पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रिकाशन डोज उन्हीं वर्कर्स को दी जायेगी जिन्हे पूर्व में जिस वैक्सीन का द्वितीय डोज दिया गया है। उसी वैक्सीन का केवल एक डोज दिया जायेगा। प्रिकाशन डोज के लिये गृह विभाग (पुलिस, जेल एवं डिजास्टर मैनेजमेंट), नगरीय प्रशासन विभाग, पंचायत विभाग तथा राजस्व विभाग के फ्रंटलाईन वर्कर्स और स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के हेल्थ केयर वर्कर्स ही पात्र होंगे। हेल्थ केयर या फ्रंटलाईन वर्कर्स के परिवारजन इसके लिये पात्र नहीं होंगे।

फेक काल पर ध्यान नहीं दें, बूस्टर डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग से फोन नहीं किया जा रहा

संचालक एनएचएम टीकाकरण डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया है कि ऐसी जानकारी मिली है कि आम नागरिकों को बूस्टर डोज के लिये फोन आ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूस्टर डोज के लिए कोई फोन नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में जो फोन कॉल्स आ रहे हैं, वे पूरी तरह से फेक हैं। ऐसे फेक फोन कॉल्स से सावधान रहने की आवश्यकता है।
डॉ. शुक्ला ने अपील की है कि फेक फोन कॉल पर यदि वैक्सीनेशन के संबंध में कोई जानकारी चाही जाती है, तो कदापि न दी जाये। उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज जैसी कोई बात नहीं है। जिन्हें प्रीकॉशन डोज लगाना है उन्हें कोविन पोर्टल से कॉल किया जाएगा।

टीएल मीटिंग सोमवार को प्रातः 10ः30 बजे से

कलेक्टर अनुराग वर्मा सोमवार 10 जनवरी को समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में टीएल पत्रों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में प्रातः 10ः30 बजे आरंभ होगी। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों, पंचायत निर्वाचन तैयारियों सहित कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान, डीएमएफ के कार्य, धारणाधिकार, आपकी सरकार-आपके साथ (शहरी), भू-अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़ा, धान उपार्जन, यूरिया और खाद की उपलब्धता, पीएम स्वनिधि, कोर्ट केसेस, लोकसेवा, जल जीवन मिशन, सीएम कॉन्फ्रेंसिंग, अंकुर अभियान, समाधान ऑनलाईन एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों की भी समीक्षा की जाएगी। बैठक में जिला विभागीय अधिकारियों सहित सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

सतना जिले में 9 जनवरी को दर्ज हुई 7.9 मिमी वर्षा

अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जनवरी 2022 की प्रातः 8 बजे तक सतना जिले मे 7.9 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसके अनुसार दैनिक वर्षा (रघुराजनगर) तहसील में 17.6 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 7.1 मि.मी., बिरसिंहपुर में 5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 11 मि.मी., नागौद में 30 मि.मी., जसो (नागौद) में 4 मि.मी., उचेहरा में 5 मि.मी, मैहर में 2.1 मि.मी., अमरपाटन में 3 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 2.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में 7.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अब तक जिले मे कुल 853.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

रोगी कल्याण समिति की बैठक 10 जनवरी को

कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में 10 जनवरी 2022 को दोपहर 1ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार टीएल बैठक के बाद रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई है। सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय एवं सचिव रोगी कल्याण समिति डॉ रेखा त्रिपाठी ने समिति के सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *