सतना. भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने विकासखंड अमरपाटन अंतर्गत उपार्जन केन्द्र मगराज के नोडल अधिकारी आर.ए.ई.ओ इन्द्रभान वर्मा एवं उपार्जन केन्द्र रामगढ़ के नोडल अधिकारी आर.ए.ई.ओ एमके पाण्डेय को उपखंड मजिस्ट्रेट अमरपाटन के दिनांक 18 दिसंबर को किये गये निरीक्षण के दौरान कर्तव्य स्थल पर बिना किसी सूचना या अनुमति के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी की है। नोटिस का जवाब तीन दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है। नियत अवधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने जारी नोटिस में कहा है कि उपार्जन केन्द्र मगराज और रामगढ़ के नोडल अधिकारी द्वारा कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित रहना पदीय दायित्वों के प्रति अपेक्षित संनिष्ठा से कार्य संपादित नही करना प्रतीत हो रहा है, इनका यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। जो म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उप नियम (1)(2)(3) के विरुद्ध होने से दंडनीय है।
मतदान दलों के लिये चयनित अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 26 एवं 27 दिसंबर को
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 में मतदान दलों में नियुक्त होने वाले पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रथम प्रशिक्षण 26 एवं 27 दिसंबर को प्रथम पाली में प्रातः 10 से 1 बजे और द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण की सूचना उनके विभाग और कार्यालय प्रमुख के माध्यम से प्रेषित कर दी है। साथ ही कार्यालय प्रमुख को आदेश की तामीली कराकर अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण में उपस्थित कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। जनपद पंचायत नागौद में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागौद, जनपद मैहर में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैहर, जनपद रामपुर बघेलान में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर बघेलान और जनपद अमरपाटन के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरपाटन में 26 एवं 27 दिसंबर को दो पालियों में यह प्रशिक्षण आयोजित होंगे। प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त कर दिये गये हैं। प्रशिक्षण संबंधित क्षेत्र के रिटर्निग ऑफिसर के निर्देशन में संपन्न होगा।