Saturday , September 21 2024
Breaking News

Satna: शासकीय आईटीआई में रोजगार मेला गुरुवार को

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ जिला रोजगार कार्यालय सतना द्वारा 23 दिसम्बर 2021 को शासकीय आईटीआई कॉलेज बिरला रोड सतना में रोजगार मेला आयोजित किया गया है। रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं एवं गे्रजुएशन उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यताधारी 18 से 50 वर्ष आयुवर्ग के पुरुष एवं महिला बेरोजगार आवेदक मूल प्रमाण पत्रों के साथ सम्मिलित हो सकते हैं।

जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में मारुति सुजुकी कंपनी गुड़गांव में ट्रेनी पद के लिये, कैपिटल सिक्योरिटी फोर्स कंपनी हैदराबाद में सिक्योरिटी गार्ड, श्रीराम इंश्योरेंस में बीमा सलाहकार, बीएमपी सॉल्यूशन बजभूमि सोसायटी बयार्ड गुजरात में ट्रेनी, कैलीबर बिजनेस सर्पोट सर्विस प्रा.लि., एबीआई क्रेडिट कार्ड, मीषो कंपनी में फील्ड आॅफीसर, आईआईएफएल भोपाल में कस्टमर केयर, इण्डिया मार्ट रीवा में कस्टमर सर्विस आॅफीसर, गुडवर्कर प्रा.लि. कंपनी में ट्रेनीज, यशस्वी ग्रुप इंडिगो एयरलाईन्स, आईजीटी साल्यूशन, बैंकिंग सेक्टर, याजाकी इंडिया अहमदाबाद, बालाजी, ईपका, आईसर में टेज्नीज, एलआईसी सतना में एजेण्ट तथा अर्बन रूरल बैकिंग में सेल्स मैनेजर पद के चयन के लिये रोजगार मेले में शामिल होंगी। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक मास्क लगाकर आयेंगे और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करेंगे।

प्रेक्षक ने मझगवां, पिण्डरा के पोलिंग बूथ का किया निरीक्षण

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 में सतना जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री के.आर जैन बुधवार को मझगवां और पिण्डरा पहुंचकर पहुंचकर पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। श्री जैन का मोबाइल नंबर 9425054053 है। जिले की समस्त ग्राम पंचायतों के मतदाता किसी भी प्रकार की निर्वाचन संबंधी समस्या के संबंध में प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक पावर ग्रिड कॉपोर्रेशन आॅफ इंडिया सितपुरा के रेस्टहाउस कक्ष में प्रेक्षक श्री जैन के समक्ष में उपस्थित होकर उनको समस्या से अवगत करा सकते हैं। इसके अलावा श्री जैन के मोबाईल नंबर 9425054053 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

राजस्व अधिकारियों की बैठक 24 दिसम्बर को

कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक 24 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में आयोजित की गई है। बैठक में लोक सेवा. आरसीएमएस, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली, रेव्यन्यू एकाउटिंग सिस्टम, सीएम हेल्पलाइन, धारणाधिकार अधिनियम, डायवर्सन की इण्ट्री, लोक लेखा समिति एवं सीएजी की आडिट एवं अभिलेख शुद्विकरण पखवाडा की समीक्षा की जाएगी।

सेक्टर अधिकारियों की प्रशिक्षण बैठक 23 को

निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त किये सभी सेक्टर अधिकारियों की प्रशिक्षण बैठक 23 दिसंबर को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में समस्त सेक्टर और रिजर्व सेक्टर अधिकारियों को अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

अब एसएमएस से मिलेगी जीपीएफ संबंधी जानकारी

महालेखाकार ग्वालियर द्वारा एसएमएस सुविधा शुरू की जा रही है। इस व्यवस्था में अधिकारी-कर्मचारियों को महालेखाकार की ओर से आवश्यक जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी। प्रधान महालेखाकार सुश्री गीताली तारे ने बताया कि राज्य शासन के ऐसे समस्त अधिकारी-कर्मचारी, जो सामान्य भविष्य निधि की पात्रता रखते हैं, उनसे मोबाइल नम्बर, ई-मेल आई.डी. और सामान्य भविष्य निधि खाते की जानकारी चाही है। उन्होंने बताया कि जानकारी उपलब्ध हो जाने पर महालेखाकार कार्यालय द्वारा एसएमएस सुविधा का लाभ अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने लगेगा।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: अलाउद्दीन खां संगीत समारोह संबंधी बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *