Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Santa:पंचायत चुनाव, ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण पर निकले कलेक्टर व एसपी ने लिया पंचायत चुनाव तैयारियों का जायजा

  • शांतिपूर्ण, विधि सम्यक और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो मतदान- ग्रामीणों को दी सलाह

  • मौके पर की गई प्रतिबंधित कार्यवाहियां

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण पर निकले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को शांतिपूर्ण, विधि सम्यक और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराए जाने की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर और एसपी ने सोहावल विकासखंड और मझगंवा विकासखंड के पंचायत चुनाव की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से बातचीत की और शांतिपूर्ण निष्पक्ष विधि सम्यक तरीके से मतदान चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने की समझाइश दी। इस दौरान क्षेत्र में पंचायत चुनाव में संभावित, बाधा उत्पन्न करने और व्यवधान डाल सकने वाले चिन्हित व्यक्तियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बाण्ड ओव्हर की कार्यवाही भी मौके पर की गई । इस मौके पर एसडीओपी अभिनव चैकसे, ख्याति मिश्रा, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार नितिन झोड, सीईओ जनपद मझगंवा भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने सोहावल विकासखंड के कोठी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रनेही, भैंसवार, मझगवां विकासखंड के पिंडरा, चैराहा, जैतवारा थाना अंतर्गत किटहा और खुटहा तथा सभापुर थाना क्षेत्र के मचखड़ा और पगारखुर्द के मतदान केंद्र और क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने ग्रामीणजनों को बिना किसी प्रलोभन, दबाव और विवाद के भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन कार्य संपन्न कराने की समझाईश दी। उन्होंने पूर्व में हुए पंचायत चुनाव में हुए विवादों की जानकारी ली और ग्रामवासियों को इस बार बिना किसी विवाद के शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने की हिदायत दी।

प्रचार शांतिपूर्ण हो- कलेक्टर अनुराग वर्मा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने कहा कि हर नागरिक को उसकी इच्छा से वोट डालने का मौलिक और संवैधानिक अधिकार हैं। चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से प्रचार हो, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता और नियम निदेर्शों का पालन करें। कलेक्टर ने कहा कि पंचायत चुनावों में हुए झगड़े विवाद को संगीन अपराध माना जाता है। थानों से अपराधीं एवं असामाजिक तत्वों का रिकॉर्ड देखकर चुनाव में व्यवधान उत्पन्न कर सकने वाले चिन्हित व्यक्तियों से 50-50 हजार रुपए के मुचलका बाण्ड भराए जा रहे हैं। चुनाव के दौरान कोई व्यवधान नहीं हो, कोई भी समस्या या शिकायत हो तो प्रशासन और पुलिस के ध्यान में लायें। चुनाव प्रक्रिया किसी भी तरह बाधित नहीं होनी चाहिए। किसी के प्रलोभन या डर भय में नहीं आए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराएं।

चुनाव के दौरान न हों झगड़े-विवाद- एसपी धर्मवीर सिंह

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि पंचायत चुनाव अत्यंत संवेदनशील होते हैं। सभी मिल-जुलकर शांति पूर्ण निर्वाचन के प्रयास करें, झगड़े-विवाद की कोई गुंजाइश नहीं रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्वाचन के दौरान कोई आपत्ति या शिकायत है तो उसे चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों को बताएं, खुद समस्या का हल नहीं करें। मतदान केंद्रों के आसपास भीड़ बिल्कुल नहीं लगाए। चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करना बिल्कुल भी क्षम्य नहीं है। यह एक संगीन अपराध होता है। एसडीएम पीएस .ित्रपाठी ने कहा कि विगत चुनावों के दृष्टिगत संवेदनशील माने जाने वाले इन सभी मतदान केंद्र और क्षेत्रों में चुनाव के दौरान बाधा उत्पन्न कर सकने या झगड़ा फसाद करने वाले चिन्हित असामाजिक तत्व व्यक्तियों के विरुद्ध 107/16 और 110 के तहत बाण्ड ओवर की कार्यवाही की जा रही है। ऐसे तत्वों से न्यूनतम 50 हजार रुपए का मुचलका भराकर बंधपत्र लिया जा रहा है। बाण्ड का उल्लंघन करने या अन्य व्यवधान उत्पन्न करने पर 50 हजार रुपए का जुमार्ना और 6 माह की कारावास की सजा हो सकती है।

मौके पर भराए गए बांड और मुचलका

कलेक्टर और एसपी के भ्रमण के दौरान संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र में एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने क्षेत्र के पंचायत चुनाव में व्यवधान उत्पन्न कर सकने वाले या शांति भंग कर सकने वाले चिन्हित व्यक्तियों के बाण्ड और मुचलके मौके पर भराए गए। इस दौरान मझगंवा थाना अंतर्गत पिंडरा और चैराहा में 110 के 4 और 107/16 के 22 कुल 26 व्यक्तियों को बाण्ड ओवर किया गया। इसी प्रकार थाना बिरसिंहपुर, सभापुर के मचखड़ा में 11 और पगारखुर्द में 34 चिन्हित व्यक्तियों के विरुद्ध बाण्ड ओवर की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार थाना जैतवारा के अंतर्गत किटहा और खुटहा अंतर्गत 15 चिन्हित व्यक्तियों के विरूद्व बाण्ड ओवर की कार्यवाही की गई।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *