Sunday , May 4 2025
Breaking News

Satna: धान मिलिंग कार्य की गति बढ़ायें मिलर्सः कलेक्टर, अनुबंधित धान मिलर्स की बैठक सम्पन्न 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले के अनुबंधित धान मिलर्स को शासकीय धान की मिलिंग कार्य में गति लाते हुए निर्धारित लक्ष्यानुसार अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। धान मिलिंग के लिए अनुबंधित मिलर्स की समस्याएं सुनते हुए कलेक्टर ने निराकरण के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर राजेश शाही, डीएम नाम दिलीप सक्सेना, जिला आपूर्ति अधिकारी केके सिंह सहित एफसीआई के अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि मिलिंग नीति के अनुसार अनुबंधित प्रत्येक मिलर्स को अपनी क्षमता अनुसार 30 प्रतिशत शासकीय मिलिंग करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सतना जिले में मिलर्स की संख्या अधिक होने के बावजूद कम संख्या मिलर्स वाले जिलों से प्रगति कम है। सभी मिलर्स अपनी अधिकतम गति बढ़ाकर मिलिंग कार्य में तेजी लाएं। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में धान उपार्जन का कार्य भी चल रहा है। उपार्जन नीति के अनुसार नॉन-एफएक्यू धान नहीं खरीदा जाएगा, ताकि धान और चावल की गुणवत्ता अच्छी बनी रहे। उन्होंने बताया कि उपार्जित धान का संग्रहण कबर्ड गोदाम में प्राथमिकता से किया जाएगा। इसके बाद आवश्यकता होने पर ओपन कैप में भंडारण लास्ट प्रायोरिटी होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विद्युत आपूर्ति और बारदानों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन मिलर्स को दिया गया।
जिला प्रबंधक नान दिलीप सक्सेना ने बताया कि गत वर्ष जिले में 3 लाख 81 हजार एमटी धान का उपार्जन हुआ था। जिसकी मिलिंग के लिए 61 मिलर्स अनुबंधित किए गए थे। मिलिंग के लिए अब तक 2 लाख 34 हजार 339 एमटी धान का उठाव हुआ है। अब तक मिलिंग का प्रतिशत 62 प्रतिशत है। मिलिंग के लिए 1 लाख 42 हजार 75 एमटी धान अभी भी शेष है। एफसीआई में जमा कराई गई सीएमआर की मात्रा 87 हजार 676 एमटी है। उन्होंने बताया कि लगभग 20 अनुबंधित मिलर्स ऐसे हैं। जिन्होंने 30 प्रतिशत से कम मिलिंग कार्य किया है। वर्तमान में एक लाख 25 हजार मैट्रिक टन धान मिलिंग के लिए शेष बचा है। मिलर्स पूरी क्षमता के साथ मिलिंग करें तो एक माह में लगभग 50 हजार एमटी धान की मिलिंग की जा सकती है।

परीक्षा केन्द्रों के आब्जर्वर्स की ड्यूटी में संशोधन

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) भोपाल द्वारा आयोजित समूह-2 उप समूह-4 अंतर्गत सहायक सम्परीक्षक, कनिष्ठ सहायक एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर पद के लिये संयुक्त भर्ती परीक्षा 2020 जिले में 18 और 19 दिसम्बर 2021 को दो पालियों में जिले के 3 परीक्षा केन्द्रों विन्ध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड सांइस करही रोड अमौधा, आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस महदेवा रोड सतना एवं श्रीरामा कृष्णा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस भरहुत नगर सतना में संपन्न होगी।
कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा परीक्षा के सफलतम संचालन के लिये केन्द्रवार आब्जर्वर्स की नियुक्ति भी गई है। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुये दो परीक्षा केन्द्रों के 3 आब्जर्वर्स की ड्यूटी में परिवर्तन किया गया है। जिसके अनुसार आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के लिये प्रोफेसर रजनीश सिंह एवं डॉ वीरेश पाण्डेय तथा विन्ध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड सांइस के लिये डॉ जेपी गुप्ता को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये आब्जर्वर परीक्षा दिनांक को परीक्षा समाप्ति तक केन्द्रों पर उपस्थित रहकर पीईबी भोपाल के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। अपर कलेक्टर राजेश शाही ने बताया कि पूर्व में नियुक्त किये गये आब्जर्वर उच्च शिक्षा विभाग की मीटिंग के कारण जिले के बाहर होने की वजह से इनके स्थान में नये आब्जर्वर्स नियुक्त किये गये हैं।

सर्पदंश से मृत्यु पर 4 लाख की सहायता

अनुविभागीय अधिकारी रघुराजनगर एसके गुप्ता ने राजस्व पुस्तक 6-4 के प्रावधानों के अनुसार तहसील रघुराजनगर अंतर्गत ग्राम खूझा पोस्ट रामपुर चौरासी निवासी रश्मि गुप्ता को पति की मृत्यु सर्पदंश से होने पर 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *