Thursday , April 17 2025
Breaking News

Satna: केन्द्रीय जेल में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर संपन्न

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिल न्यायाधीश के निर्देशन में मंगलवार को केन्द्रीय जेल सतना में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर संपन्न हुआ। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र तिवारी द्वारा बंदियों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों, निःशुल्क विधिक सहायता एवं प्ली-वार्गेनिंग के बारे में जानकारी दी गई। सचिव श्री तिवारी ने आजीवन कारावास के बंदियो से बातचीत कर उनकी समस्यायें जानीं और उनकों प्री-मैच्योर रिलीज नीति एवं प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतना के तत्वाधान में 8 नवंबर को संपन्न हुये विधिक शिविर में बंदियों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिये सचिव श्री तिवारी द्वारा प्रशंसा पत्र भी प्रदान किये गये।
जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चौधरी ने बताया कि आजीवन कारावास के दंडादिष्ट बंदियों को प्री-मैच्योर रिलीज नीति एवं प्रक्रिया के संबंध में सचिव श्री तिवारी ने जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इसके पश्चात जेल के पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग स्थल, जेल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उप अधीक्षक जेल आरके चौरे, जेल चिकित्सक डॉ विश्वमोहन प्रजापति, कल्याण अधिकारी अनिरुद्ध कुमार तिवारी एवं सहायक जेल अधीक्षक राजकिशोर गुर्जर उपस्थित रहे।

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम संपन्न

आयकर विभाग द्वारा मंगलवार को रेडिएंट इंग्लिश स्कूल प्रेमनगर में आजादी का अृमत महोत्सव सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा बच्चों को प्रत्यक्ष कर का देश निर्माण में योगदान के संबंध में विस्तार से बताया गया तथा प्रत्यक्ष कर के महत्व के बारे में जागरुक किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा पूंछे गये प्रश्नों का समाधान किया गया। इस मौके पर आयकर अधिकारी राकेश समदड़िया, महेन्द्र कुमार, निरीक्षक आशुतोष तिवारी, राजेश रोशन, कार्यालय अधीक्षक शिवम त्रिपाठी एवं वरिष्ठ कर सहायक शिवानंद सिंह उपस्थित थे।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री बुधवार को अमरपाटन आएंगे

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल 15 दिसंबर बुधवार को रेवाचंल एक्सप्रेस से प्रातः 5ः38 बजे मैहर आयेंगे और अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *