सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के लिये कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा उपायुक्त सहकारिता सतना द्वारा दी गई अनापत्ति प्रदाय अनुसार 5 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है। निर्धारित किये गये उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा जारी नीति निर्देश 2021-22 का पालन करते हुए पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य किया जायेगा।
कलेक्टर द्वारा तहसील अमरपाटन में 2 तथा नागौद, कोटर और रघुराजनगर में एक-एक उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिसके अनुसार तहसील अमरपाटन में सहकारी विपणन संस्था मर्यादित अमरपाटन मंडी (द्वितीय केन्द्र), सेवा सहकारी समिति त्योंधरा नंबर 2 (द्वितीय केन्द्र), नागौद में सेवा सहकारी संस्था डाम्हा (द्वितीय केन्द्र), कोटर में रामनुजम विपणन सहकारी समिति रामपुर बघेलान (द्वितीय केन्द्र) तथा रघुराजनगर में सेवा सहकारी संस्था कोठरा में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य किया जायेगा। निर्धारित उपार्जन संस्थायें एफएक्यू के अनुरुप ही उपार्जन कार्य संपादित करेंगी।
