सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 11 दिसम्बर शनिवार को उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। सतना जिले में इस वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत के लिये 42 खंडपीठों का गठन किया गया था। जिसमें न्यायालयीन लंबित दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों एवं बैंक, श्रम, जलकर संपत्तिकर आदि प्री-लिटिगेशन प्रकरणों सहित चेक अनादरण के मामले, विद्युत अधिनियम, मोटर दुर्घटना, ब्याज, अधिभार एवं सिविल दायित्वों में छूट संबंधी प्रकरणों का आपसी सौहार्द पूर्ण तरीके से निराकरण किया गया।
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशन में संपन्न नेशनल लोक अदालत में कुल 2693 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें 10 करोड़ 43 लाख 40 हजार 176 रुपये के अवार्ड पारित किये गये। जिसके अनुसार चेक अनादरण के 76 मामलों में एक करोड़ 40 लाख 79 हजार 419 रुपये, मोटर बीमा आदि के 132 मामलों में 3 करोड़ 12 लाख 5 हजार 500 रुपये, श्रम के 8 मामलों में 37 लाख 56 हजार 538 रुपये, बिजली चोरी आदि के 459 मामलों में 79 लाख 1 हजार 594 रुपये, बैंक वसूली के 386 मामलों में 3 करोड़ 11 लाख 51 हजार 169 रुपये, जलकर वसूली के 484 मामलों में 11 लाख 4 हजार 840 रुपये, संपत्तिकर वसूली के 902 मामलों में एक करोड़ 11 लाख 70 हजार 383 रुपये, अन्य सिविल एवं राजीनामा योग्य 153 मामलों में 39 लाख 70 हजार 733 रुपये के अवार्ड पारित हुये तथा वैवाहिक मामलों के 93 प्रकरणों का निराकरण किया गया।