सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) भोपाल द्वारा आयोजित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) परीक्षा 2020 जिले में शनिवार 11 दिसम्बर 2021 को दो पालियों में संपन्न कराई जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक जिले के 3 परीक्षा केन्द्रों विन्ध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड सांइस करही रोड अमौधा, आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस महदेवा रोड सतना एवं श्रीरामा कृष्णा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस भरहुत नगर सतना में संपन्न होगी। तीन केन्द्रों में 780 प्रशिक्षार्थी परीक्षा देगें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को अपनी उपस्थिति परीक्षा शुरु होने के एक घंटे पूर्व दर्ज करानी होगी। रिपोर्टिंग टाइम सुबह की पाली में प्रातः 7 से 8 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक रहेगा।
कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा परीक्षा के सफलतम संचालन के लिये अपर कलेक्टर राजेश शाही को सहायक समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विन्ध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड सांइस के लिये डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव को प्रशासनिक आब्जर्वर, आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के लिये तहसीलदार बीके मिश्रा को प्रशासनिक आब्जर्वर तथा श्रीरामा कृष्णा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस भरहुत नगर सतना के लिये नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह को प्रशासनिक आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। कलेक्टर द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त गये अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा दिनांक को परीक्षा समाप्ति तक केन्द्रों पर उपस्थित रहकर पीईबी भोपाल के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 11 दिसम्बर को
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 11 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने समिति के सदस्यों से बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित होने का आग्रह किया है।
केन्द्रीय जेल में मानव अधिकार दिवस पर कार्यक्रम संपन्न
केन्द्रीय जेल सतना में शुक्रवार को विश्व मानव अधिकार दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें जेल के बंदियो द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य, गायन एवं भाषण की प्रस्तुतियां दी गई। कल्याण अधिकारी केन्द्रीय जेल अनिरुद्ध कुमार तिवारी ने बताया कि नवंबर माह में ‘जेल में टेलीफोन’ विषय पर बंदियों के बीच चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के विजेता प्रतियोगी रुपेन्द्र मिश्रा को इस मौके पर सात्वंना पुरुस्कार भी प्रदान किया। कार्यक्रम में जेल उप अधीक्षक आरके चौरे, जेल चिकित्सक विश्वमोहन प्रजापति एवं सहायक जेल अधीक्षक अंबिका प्रसाद पटेल उपस्थित रहे।
छात्रावासों में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर
अन्य पिछड़ा वर्ग एवं घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ वर्ग के महाविद्यालयीन बालक एवं कन्या छात्रावासों में प्रवेश (वर्ष 2021-22) की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है। जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि जिले में संचालित शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास आदर्श नगर, गौशाला चौक सतना और अमरपाटन तथा शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास बढ़ईया सतना में प्रवेश हेतु आवेदन किये जा सकते हैं।
भरहुत नगर फीडर अंतर्गत आज विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा
कार्यपालन अभियंता शहर संभाग म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. ने बताया कि शहर संभाग सतना के अंतर्गत 11 दिसम्बर को भरहुत नगर 33/11 के.व्ही फीडर के मेंटीनेंस का कार्य प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा। फीडर अंतर्गत भरहुत नगर, घनश्याम विहार कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, सिद्धार्थ नगर एवं शिव कॉलोनी में विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा।
ईडीपी प्रशिक्षण 15 दिसंबर को
पीएमईजीपी योजना अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विभिन्न बैंको को प्रेषित एवं स्वीकृत प्रकरणों के तहत हितग्राहियों का उद्यमिता विकास का 10 दिवसीय ईडीपी प्रशिक्षण 15 दिसम्बर से 24 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा। जिला समन्वयक सतीश कुमार वर्मा ने बताया कि ऐसे हितग्राही जिनके बैंको से ऋण प्रकरण स्वीकृत हो गये हैं एवं बैंको द्वारा पीएमईजीपी पोर्टल में स्वीकृत पत्र अपलोड कर दिया गया है। ऐसे हितग्राही उद्यमिता विकास केन्द्र, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सतना से संपर्क कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।