Thursday , November 28 2024
Breaking News

प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा बुधवार 8 दिसम्बर को दो पालियों में, 698 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) भोपाल द्वारा आयोजित प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) परीक्षा सतना जिले में बुधवार 8 दिसम्बर को दो पालियों में संपन्न कराई जायेगी। सतना जिले के निर्धारित दो परीक्षा केन्द्रों में 698 परीक्षार्थी दो शिफ्ट में प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा देंगे।
परीक्षा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव ने मंगलवार को शहर के दोनो परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने बताया कि जिले के दो परीक्षा केन्द्रों में प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक परीक्षा केन्द्र विन्ध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड सांइस करही रोड अमौधा एवं आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस महदेवा रोड सतना में संपन्न होगी। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को अपनी उपस्थिति परीक्षा शुरु होने के एक घंटे पूर्व दर्ज करानी होगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिये अपर कलेक्टर राजेश शाही सहायक समन्वयक तथा डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव और तहसीलदार बीके मिश्रा आब्जर्वर होंगे।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *