मुकुंदपुर टाइगर सफारी विन्ध्य के मनोरम स्थलों में एक है – राज्यपाल
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रीवा जिले के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान मंगलवार को सतना जिले के महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर का भ्रमण किया। राज्यपाल ने सबसे पहले रायल बंगाल टाइगर को देखा। इसके बाद उन्होंने सफेद बाघों का अवलोकन किया। राज्यपाल श्री पटेल ने टाइगर सफारी के भालू, चीतल, सांभर तथा अन्य वन्य जीवों का अवलोकन किया। उन्होंने टाइगर सफारी में जाकर खुले में विहार कर रहे सफेद बाघों का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि मुकुंदपुर टाइगर सफारी विन्ध्य के मनोरम स्थलों में से एक है। सफेद बाघ विश्व को रीवा की देन है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को मुकुंदपुर टाइगर सफारी पूरी तरह से जीवंत करता है। भ्रमण के दौरान राज्यपाल को पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल ने मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी के स्थापना के प्रयासों तथा सफेद बाघों के इतिहास के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर राज्यपाल श्री पटेल को मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी के संचालक संजय रायखेरे ने टाइगर सफारी में उपलब्ध सुविधाओं तथा वन्य जीवों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
भ्रमण के समय राज्यपाल के साथ ये रहे उपस्थित
राज्यपाल के भ्रमण के समय विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी, मुख्य वन संरक्षक एके सिंह, कलेक्टर रीवा डॉ. इलैयाराजा टी, कलेक्टर सतना अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह, वनमण्डलाधिकारी सतना विपिन पटेल एवं एसडीएम अमरपाटन केके पाण्डेय तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।