Saturday , May 25 2024
Breaking News

Team India Tour: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, अभी टेस्ट और वनडे ही खेलेगी

Team india tour of south africa omicron can spoil the game bcci will take the final decision today: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा: भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर BCCI सचिव जय शाह ने बड़ा बयान दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सालाना बैठक से पहले सचिव जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट और 3 वनडे खेलने के लिए तय कार्यक्रम के मुताबिक रवाना होगी। हालांकि इसके बाद खेलने जाने वाले टी20 मैच अभी नहीं होंगे। कार्यक्रम के मुताबिक, टीम इंडिया को 9 दिसंबर को जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होना है। इसके बाद 17 दिसंबर 2021 से 26 जनवरी 2022 तक 3 वनडे, 3 टेस्ट और 4 टी20 मुकाबले खेलना थे। शनिवार को BCCI की सालाना बैठक होने जा रही है, जिसमें अन्य मुद्दों के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे (Indian cricket team in South Africa in 2021–22) पर भी चर्चा होगी।

टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा,  जानिए क्या चाहता था BCCI

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने दौरा रद्द नहीं करने का फैसला किया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने भी कहा है कि सभी कोरोना नियमों का पालन करते हुए मैच करवाए जाएंगे। टी-20 मैच नहीं खेलने के पीछे बीसीसीआई की सोच यह है कि यदि खिलाड़ियों भारत आकर 14 दिन क्वारंटाइन होना पड़ा तो भी वेस्टइंडीज के दौरे में कोई बदलाव नहीं आएगा।

दक्षिण अफ्रीका में लगातार बढ़ रहे केस

CSA भले ही नियमों का पालन करने की बात कह रहा हो, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन के केस लगातार बढ़ रहे हैं। तीन दिन पहले वहां हर रोज 4500 केस आ रहे थे, जो दो दिन पहले बढ़कर 8000 केस हुए और अब यह आंकड़ा 14500 केस प्रति दिन पर पहुंच गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि भले ही बायोबबल की बात कही जाए, लेकिन खिलाड़ियों के संक्रमित होने का खतरा बहुत अधिक है।

Indian cricket team in South Africa in 2021–22 Full Schedule

  • 17 दिसंबर – 21 दिसंबर 21: पहला टेस्ट, द वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
  • 26 दिसंबर – 30 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
  • 3 जनवरी – 7 जनवरी: तीसरा टेस्ट, न्यूलैंड्स, केप टाउन
  • 11 जनवरी: पहला वनडे, बोलैंड पार्क, पार्ली
  • 14 जनवरी: दूसरा वनडे, न्यूलैंड्स, केप टाउन
  • 16 जनवरी: तीसरा वनडे, न्यूलैंड्स, केप टाउन
  • 19 जनवरी: पहला टी20ई न्यूलैंड्स, केप टाउन
  • 21 जनवरी: दूसरा टी20 मैच, न्यूलैंड्स, केप टाउन
  • 23 जनवरी: तीसरा टी20 मैच, बोलैंड पार्क, पार्ली
  • 26 जनवरी: चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय, बोलैंड पार्क, पार्ली

 

About rishi pandit

Check Also

अमेरिका ने बांग्लादेश पर टी20 श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत दर्ज की

ह्यूस्टन  पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज अली खान के आखिरी दो ओवरों में तीन विकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *