Monday , June 17 2024
Breaking News

अमेरिका ने बांग्लादेश पर टी20 श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत दर्ज की

ह्यूस्टन
 पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज अली खान के आखिरी दो ओवरों में तीन विकेट की मदद से अमेरिका ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को छह रन से हराकर आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देश के खिलाफ श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

पहले टी20 में पांच विकेट से जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत अमेरिका ने दूसरा मैच भी जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2.0 की विजयी बढत बना ली। यह श्रृंखला अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये अहम है। खान ने आखिरी दो ओवरों में तीन विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट लिये।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर अमेरिका ने शानदार शुरूआत की। स्टीवन टेलर ने 28 गेंद में 31 और कप्तान मोनांक पटेल ने 38 गेंद में 42 रन बनाये। अमेरिका ने छह विकेट पर 144 का स्कोर बनाया।

जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 138 रन पर आउट हो गई। पारी की चौथी गेंद पर सौरभ नेत्रवलकर ने सौम्या सरकार को आउट किया। नेत्रवलकर ने तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिये। बांग्लादेश ने नौ ओवर बाकी रहते तीन विकेट पर 78 रन बना लिये थे लेकिन इसके बाद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करके अमेरिका को जीत तक पहुंचाया।

 

About rishi pandit

Check Also

भारतीय नेशनल अल्टीमेट फ्रिसबी टीम ने जीता रजत पदक

शिराहामा भारतीय नेशनल अल्टीमेट फ्रिसबी टीम ने एशिया ओसनिया बीच अल्टीमेट चैंपियनशिप (एओबीयूसी) 2024 के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *