Sunday , December 22 2024
Breaking News

26 जून को मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस

26 जून को मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस

मिशन शक्ति के तहत संचालित होगा 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान
आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां

डिंडौरी
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 26 जून 2024 को नशा निवारण दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के सहयोग से समाज में जन जागरूकता लाने  हेतु बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज को संदेश पहचाने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम में ’नशा नाश की जड़ है, परिवार का विखंडन, घरेलू हिंसा, बीमारियां दुर्घटनाओं पर आधारित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इस हेतु विभाग द्वारा पूर्व से तैयारी शुरू कर दी गई थी। ओर इसी क्रम में आंगनबाडी केन्द्र में महिलाओं को नशा मुक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

मिशन शक्ति के तहत संचालित होगा 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान

डिंडौरी : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला केंद्रीय मुद्दो पर जागरूकता और पहुंच बढ़ाने के लिए मिशन शक्ति के तहत संकल्प (DHEW) हब फॉर  एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम 21 जून से प्रारंभ होकर से 16 हफ्तों तक 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान संचालित किया जाएगा।

    महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी  श्याम सिंगौर के मार्गदर्शन में 24 जून को कौशल विकास केंद्र एवं 25 जून को जिला चिकित्सालय डिंडौरी में वन स्टॉप सेन्टर प्रशासक श्रीमती नीतू तिलगाम एवं परामर्शदाता श्रीमती निकिता मरकाम द्वारा कार्यक्रम अंतर्गत (PCPNDT Act) गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम) के तहत कन्या भ्रूण हत्या को रोकने तथा भारत में घटते लिंगानुपात को रुकने के लिए अधिनियम की जानकारी दी गई। परिसर में उपस्थित बालक/बालिका एवं महिलाओं को वन स्टॉप सेन्टर (सखी) में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को पुलिस सहायता, परामर्श सहायता, चिकित्सा एवं आश्रय दी जाने वाली सेवाओं के साथ दृसाथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, 181 महिला हेल्प लाइन एवं 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे में जानकारी दी गई।
     कार्यक्रम में वन स्टॉप सेन्टर (सखी)
 डिंडौरी से श्रीमती स्मिता चौरसिया, श्रीमती रितु खांडे, श्रीमती रागिनी धुर्वे उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

दुर्घटनाओं को रोकने क्यों नहीं हो रहे कार्य, द्वारा हादसे और चक्काजाम के बाद एसपी ने लगाई अधिकारियों की क्लास

कटनी विगत 20 दिसंबर की रात्रि सड़क हादसे के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *