Monday , June 17 2024
Breaking News

Satna: प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को आयोजित होगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान


स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की होगी जांच


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रम प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा की कवरेज में विस्तार करते हुये प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों में अभियान संचालित किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में अभियान के तहत सभी गर्भवती महिलाओं की एक जांच एवं हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उनकी तीन अतिरिक्त प्रसव पूर्व जांच की जायेगी।

इसके साथ ही प्रसव उपरांत 45 दिवस तक आशा कार्यकर्ता द्वारा गृहभेंट कर फॉलोअप भी किया जायेगा। जिससे गर्भावस्था के दौरान एवं प्रसव उपरांत माता एवं नवजात शिशु की मृत्यु के जोखिम को कम किया जा सके। उन्होने बताया कि अभियान अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, परामर्श सेवाओं में सुधार की दृष्टि से जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच की जायेगी। इस संबंध में सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे क्षेत्र में चिन्हित उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को विकासखंड मुख्यालय लाकर उनका एएनसी चेकअप करवायेंगी। अभियान की मॉनीटरिंग के लिये सभी विकासखंडों में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जांच शिविर प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जल की एक-एक बूंद को संरक्षित और सवंर्धित करना हम सभी का कर्तव्य- सांसद गणेश सिंह

सहिजना उबारी में संपन्न हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन कार्यक्रमकैथा इटमा सड़क पुल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *