सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा स्ट्रीट चिल्ड्रन के लिए जारी एसओपी के अनुपालन में महिला बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार जिला बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण और महिला बाल विकास के अधिकारियों द्वारा शहर की मलिन बस्तियों में भ्रमण कर फॉलो सर्वे किया जा रहा है।
स्ट्रीट चिल्ड्रन के सर्वे के लिए जिला बाल कल्याण समिति और सर्वे दल द्वारा शनिवार को बिड़ला, आईटीआई के समीप टपरिया बस्ती और धवारी की बस्तियों का भ्रमण कर स्ट्रीट चिल्ड्रन बच्चों का सर्वे किया गया। इस दौरान कठिन परिस्थितियों में रह रहे बच्चों का भी रेस्क्यू एवं चिन्हांकन किया जा रहा है। सर्वे दल के भ्रमण के दौरान जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राधा मिश्रा ,सदस्य जान्हवी त्रिपाठी, रेखा सिंह, चंद्र किरण श्रीवास्तव, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी एवं बाल संरक्षण अधिकारी अमर सिंह भी उपस्थित रहे।