Sunday , May 4 2025
Breaking News

Rewa: नर्स ने फांसी लगा कर की खुदकुशी, सुसाइड नोट की जांच में जुटी पुलिस

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/  संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी का मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत कटरा मोहल्ला में किराये के मकान में रहने वाली नर्स के मरने की सूचना आई थी। मौके पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर फंदे से शव को उतारकर pm के उपरांत शव परिजन को सौंप दिया है। पुलिस का दावा है कि मरने से पहले नर्स ने हाथ में सुसाइड नोट लिखा है। जिसको पढ़ने के बाद प्रथम दृष्ट्‌या मामला दहेज प्रताड़ना का लग रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक गत गुरुवार की रात कृष्णा वर्मा (28) निवासी डिघौडा जिला टीकमगगढ़ हाल-कटरा मोहल्ला ने किराये के मकान में खुदकुशी कर ली। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि बुधवार को नर्स की ड्यूटी एसजीएमएच के वैक्सीनेशन सेंटर में लगी थी। जहां वह दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक तैनात थी। ड्यूटी पूरी करने के बाद नर्स अपने घर चली गई थी। लेकिन गुरुवार की सुबह पड़ोस में ही रहने वाली दूसरी स्टाफ नर्स ने जब कृष्णा को आवाज दी तो उसने दरवाजा नहीं खोला। काफी देर इंतजार करने के बाद जब प्रतिभा ने खिड़की से देखा तो वह फांसी के फंदे से लटकती दिखी।

पुलिस को दी गई सूचना

नर्स के सुसाइड की सूचना मकान मालिक द्वारा पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस को घटनास्थल से नर्स के हाथ से लिखा सुसाइड नोट मिला है। तीन लाइन में लिखे सुसाइड नोट में नर्स ने अपने ससुराल वालों की तरफ इशारा करते हुए, किसी भी लड़की और लड़के की शादी अपने ससुराल में न करने की बात कही है। ऐसे में पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है।

5 माह पहले हुई थी शादी

मृतिका के परिजनों ने बताया कि मई 2021 में सिवनी निवासी योगेश पवार से शादी हुई थी। दावा है कि शादी के एक माह बाद ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे थे। जिससे कृष्णा परेशान रहती थी। अक्सर ससुराल पक्ष तीन लाख रुपये और मांग रहे थे। आज ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर बेटी ने शादी के 6 माह बाद ही फांसी लगा कर जान दे दी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *