सतना/चित्रकूट,भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रख्यात मानस मर्मज्ञ संत मुरारी बापू द्वारा 868 वीं राम कथा 27 नवंबर को कारसेवक पुरम अयोध्या धाम से शुरू होकर 5 दिसंबर तक अयोध्या धाम के विस्तार में परिक्रमा करते हुए अलग-अलग स्थानों पर की जा रही है। छठवें दिन की राम कथा बाल्मीकि आश्रम लालापुर, चित्रकूट में आयोजित की गई है। सातवें दिन की राम कथा 3 दिसंबर शुक्रवार को दीनदयाल शोध संस्थान के सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय परिसर चित्रकूट में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.30 तक आयोजित की जा रही है। इस कथा में कोई रजिस्ट्रेशन जैसी औपचारिकता आयोजकों की ओर से नहीं रखी गई है। कथा का श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 के समस्त नियमों का पालन करना आवश्यक है। कोई भी कथा प्रेमी कथा का सम्मुख आनंद भी ले सकता है एवं श्रोतागढ़ दूरस्थ माध्यम आस्था एवं यूट्यूब पर भी अपनी सुविधा अनुसार जीवंत प्रसारण का आनंद ले सकते हैं।

MP: प्रख्यात मानस मर्मज्ञ संत मुरारी बापू का धर्मनगरी चित्रकूट में आगमन, रामकथा करेंगे
बापू की यह 878वीं कथा
चित्रकूट में मोरारी बापू की यह सातवीं कथा है। जिस आत्मिक भाव से मानस में रमकर बापू कथा सुनाते है, तो उनकी वाणी से कथा सुनने देश भर के कौने-कौने से श्रद्धालुओं का तांता उमड़ने ही लगता है। दीनदयाल शोध संस्थान में मोरारी बापू की यह चौथी रामकथा है। पहली बार 8 मार्च से 16 मार्च तक 2008 में दूसरी 21 मई से 29 मई 2016 में उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में तथा तीसरी 29 मई से 6 जून 2021 तक आरोग्यधाम परिसर में बापू की कथा हो चुकी है। बापू की यह 868वीं कथा है।