Sunday , May 4 2025
Breaking News

Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जवा थाना अंतर्गत बसुआर गांव में रहने वाले युवक की ननिहाल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक दोस्त के साथ वह मछली मारने गया था। जहां से रात में टमस नदी पारकर तीतर का शिकार करने पहुंचा। इसी बीच खेत में दौड़ रहे करंट का शिकार हो गया। लेकिन गांव वाले करंट से मौत को छिपाने के लिए नदी के किनारे बने गड्ढे में फेंककर झाड़ियां डाल दी।

दूसरे दिन परिजन खोजते हुए टमस नदी के किनारे पहुंचे तो मृत मिला। जिसके बाद घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए एफएसएल टीम को बुलाया है। फॉरेंसिक टीम ने घटना के साक्ष्य जुटाने के बाद पीएम के लिए शव भेजवा दिया है।जवा थाना प्रभारी निरीक्षक तेजभान सिंह ने बताया कि बसुआर गांव स्थित टमस नदी के किनारे 4 फिट गहरे गड्ढे से गुलशन कुमार मांझी (22) निवासी पनासी थाना जनेह का शव बरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने कहा है कि वह अपने ननिहाल भुगनवां गांव गया था।जहां से वह अपने दोस्त सतेन्द्र के साथ मंगलवार की रात 9.30 बजे मछली मारने के लिए निकला था। जिसके बाद से वह लापता था। बुधवार की सुबह काफी तलाश के बाद टमस नदी के किनारे एक गड्ढे से उसकी लाश मिली है।शिकार करने के लिए रात में निकला था।ग्रामीणों की मानें तो दोनों दोस्त अक्सर मछली व तीतर आदि का शिकार करते थे। पूछताछ में सतेन्द्र ने बताया कि उस रात टमस नदी पार कर वह घर चला गया। जबकि गुलशन तीतर का शिकार करने के लिए जा रहा था। हालांकि काफी देर तक वह गुजशन का इंतजार किया था। जब वह नहीं लौटा तो वह लौट गया।

दोनों पैर में करंट के निशान 

वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को एफएसएल टीम घटनास्थल का निरीक्षण करने गई थी। जहां घटना से संबंधित अहम साक्ष्य जुटाएं है। वहीं फॉरेसिंक टीम ने मरचुरी में रखे शव का परीक्षण किया। जहां पाया गया कि मृतक के दोनों पैर में करंट के निशान दिख रहे हैं। जिससे यह लगता है कि उसकी मौत करंट की चपेट में आने से हुई है।

मौत को ग्रामीणों ने छिपाया 

चर्चा है कि ग्रामीणों द्वारा खेतों की सुरक्षा व जानवरों के शिकार के लिए करंट का तार फैलाए रहते है। दावा है कि हादसे के समय खेत में करंट दौड़ रहा होगा। इसी बीच युवक करंट की चपेट में आ गया। लेकिन मौत हो छिपाने के लिए उसके शव को वहां से हटा दिया। फिर गड्ढे में डालकर झाड़ियां उपर से डाल दी। ऐसे में परिजनों की मांग है कि ऐसा कृत्य करने वालों पर कार्रवाई की जाए।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *