सतना/चित्रकूट, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में नए कुलपति प्रो डॉ भरत मिश्रा का कृषि संकाय परिसर में आज शिक्षको, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने कृषि परिसर में स्थापित संस्थापक कुलाधिपति भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण के साथ हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की। कुलपति के तकनीकी सलाहकार व कृषि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. डीपी राय ने पुष्पगुच्छ देकर कुलपति प्रो भरत मिश्रा का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इस दौरान कृषि संकाय के छात्र-छात्राओं ने कुलपति प्रो भरत मिश्र को पुष्प गुच्छ सौंपकर उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया।
आत्मीयता स्वागत से अभिभूत कुलपति प्रो मिश्रा ने कृषि संकाय के प्रध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं से वार्तालाप के दौरान उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि कृषि परिसर में श्रधेय नाना जी की प्रतिमा की स्थापना से अब और भी ऊर्जावान हो गया है। कुलपति प्रो मिश्रा ने कृषि के छात्र छात्राओं से कक्षा में जाकर उनकी शैक्षणिक गतिविधि की प्रगति को देखा एवं विद्यार्थियों से उनकी समस्याएं भी सुनी और कृषि के विद्यार्थियों को सफलता के मूल मंत्र दिए।