Thursday , April 17 2025
Breaking News

Katni: विदेश से लौटे सात लोगों के लिए गए सैंपल, आइसोलेट रहने के निर्देश

कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में कोरोना के लेकर फिर अलर्ट जारी हो गया है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रान की वजह से विदेश से लौटने वालों पर स्वास्थ्य विभाग का अमला नजर रखे है।

जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक सात लोगों के सेंपल लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विदेशों से आने वाले नागरिकों की जानकारी इन दिनों भारत सरकार राज्य सरकारों को भेज रही है। इसके बाद राज्य सरकार जिला स्तर पर जानकारी साझा करती है। यहां से प्रशासनिक अमला सक्रिय होता और विदेश से आने वाले लोगों को एहितियातन आइसोलेट कर दिया जाता है। इसके बाद इनके सैंपल लिए जाते हैं। रिपोर्ट आने तक उनकी निगरानी की जाती है। यदि किसी व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आता तो उसका सैंपल ज्योंनिंग सीक्वेंस के लिए आगे भेजा जाता है ताकि कोरोना के वैरियेंट का पता लगाया जा सके।

जिला स्वास्थ्य से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 4 से 5 दिन में 7 लोग विदेश से आए हैं। इनमें लंदन, दुबई सहित अन्य स्थानों से लोग लौटे हैं। इनमें एक व्यक्ति कैमोर से है, जबकि 6 लोग कटनी शहर से हैं। ये व्यक्ति हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी और शहर दुबे कॉलोनी क्षेत्र में रहते हैं।

कोरोना से सावधानी जरूरी है

कोरोना की रफ्तार जरूर कम हुई है। लेकिन वायरस अभी तक पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए कोरोना गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है। लोगों को पहले की तरह मास्क, सैनिटाइजर और शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है ताकि कोरोना से रक्षा हो सके।

About rishi pandit

Check Also

फर्जी डॉक्टर की लापरवाही से सात मरीजों की मौत से चर्चा में आए मिशन अस्पताल का लाइसेंस निलंबित

दमोह दिल के ऑपरेशन के दौरान सात लोगों की मौत का जिम्मेदार फर्जी डॉक्टर नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *